स्कूलों में लटके ताले….. तखतपुर में भी कर्मचारियों की हड़ताल,धरना – प्रदर्शन कर बुलंद की आवाज़

Shri Mi
2 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर तखतपुर विकासखंड तहसील चौक में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगे बुलंद की गई। पूरे प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन अपनी लंबित दो सूत्रीय मांगों महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। तहसील तखतपुर के सभी कार्यालय और स्कूलों में आज तालाबंदी रही. सभी संगठन के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित हुए और अपनी मांगों को पूरी करने के लिए शासन का ध्यान आकृष्ट कराते रहें.

Join Our WhatsApp Group Join Now

धरना प्रदर्शन में रजनीश तिवारी, जितेंद्र शुक्ला,परस कौशिक,बल्लभ रजक, राजेश कश्यप, सुरेंद्र दुबे, रोहित भांगे, हिमाचल साहू, विनोद शर्मा, विजय मिश्रा, दिनेश दुबे, विजय पांडे, राजकुमार शर्मा,चंद्रशेखर पांडेय,आसुतोष श्रीनेत,विजय जाटवर, नीलम राजकुमार,नरेश दुबे,हूप सिंह क्षत्री,श्रीमती शकुंतला क्षत्री,श्रीमती डायमंड,राम लाल सिंगरौल,आर के नेताम,प्रियशरन कुंभकार,श्रीकांत मिश्रा सहित अन्य ने संबोधित किया। सभी ने कहा कि पहले ज्ञापन, धरना प्रदर्शन कर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया। अब यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।संचालन जितेंद्र शुक्ला आभार प्रदर्शन वल्लभ रजक ने किया।

इस अवसर पर रामावतार तिवारी,विनोद पांडेय,लावकान्त द्विवेदी,शकुंतला क्षत्री,नंदिनी कश्यप, योगेस्वर क्षत्री,संजय सोनी,शिपाल क्षत्री,विशाल खांडेकर,भोला देव ध्रुव, अशोक क्षत्री,यूसुफ भारमल, अवनीश तिवारी ,शर्मिला केरकेट्टा, रामावतार साहू,रश्मि पुष्पा डायमंड,मनोज पवार,नीसु कश्यप,लष्मीनारायन पांडेय,गणेश शिवहरे, तामेश्वर दुबे, सहित अन्य उपस्थित रहे।

कार्यालय बंद रहे—–अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर धरना प्रदर्शन में सभी शामिल हुए।जिसके कारण सभी कार्यालय बंद रहे।ग्रामीण अपने काम के सिलसिले में आये थे उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।

स्कूलों में ताला लटकता रहा—– फेडरेशन के आह्वान पर विकाशखण्ड के सभी शिक्षक शिक्षिका शामिल हुए जिसके कारण सभी स्कूलों में ताला लटका रहा।स्कूलों में अघोषित छुट्टी रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close