मंत्री बने मोहन मरकाम…राज्यपाल ने दिलाई शपथ…गरिमामय कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष, सीएम समेत अन्य मंत्रियों ने किया शिरकत

Editor
1 Min Read
बिलासपुर—-राजधानी स्थित राजभवन में प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण ने मोहन मरकाम को शपथ दिलाया। कार्यक्रम में विधायक मंत्री समेत प्रदेश के मुखिया और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने शिरकत किया। नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने भी मोहन मरकाम के मंत्री बनने पर बधाई दी है।
काग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार सीएम भूपेश बगेल ने पहली बार मंत्री मंडल में फेर बदल किया है। दो दिन पहले प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस्तीफा दिया। खाली पर मुख्यमंत्री ने मोहन मरकार को स्कूली शिक्षा मंत्री बनाने का एलान किया। जानकारी देते चलें कि दो दिन पहले ही मोहन मरकाम ने पीसीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।
नए शिक्षा मंत्री मोहन मरकाम ने लेने के बाद मुख्यमंत्री और विधानसभा सभा अध्यक्ष चरणदास मंहंत समेत सभी  मंत्रियों के प्रति आभार जाहिर किया।  कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,  राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,शैलेश नितिन त्रिवेदी, रश्मि सिंह ने भी शिरकतत किया।
राजभवन में शपथ ग्रहण के दौरान सभी ने नए मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेश के पदाधिकारी, कांग्रेस नेता, शासन और राजभवन के अधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे। 
close