प्रीमियम कलेक्शन के लिये LIC एजेंट को मिलेगी PoS मशीन

Shri Mi
1 Min Read

LICनईदिल्ली।भारतीय जीवन बीमा निगम देश में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के इरादे से अपने लाखों एजेंटों को ‘पॉइंट ऑफ सेल’ (PoS) मशीन उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।ये एजेंट सालाना 1.5 लाख करोड़ प्रीमियम इकट्ठा करते हैं।एलआईसी से मिली जानकारी के अनुसार,‘‘कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की रणनीति के तहत एलआईसी शुरुआत में कुछ लाख सक्रिय एजेंटों को पीओएस मशीने उपलब्ध करवा रही है ताकि प्रीमियम संग्रह डिजिटल तरीके से किया जा सके।’’

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 एलआईसी से मिली जानकारी के अनुसार एलआईसी आधार से जुड़ा डिजिटल लेन-देन शुरू करने पर भी विचार कर रही है। एलआईसी के इस कदम से ग्रामीण क्षेत्रों में पॉलिसीधारकों को नकद में प्रीमियम का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी।उसने कहा कि एलआईसी की फिलहाल करीब 1.5 लाख एजेंटों को पीओएस मशीनें उपलब्ध कराने की योजना है।भविष्य में इसे बढ़ाया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close