CM डा.रमन की बाइक पर सवारी,जवानों का बढ़ाया हौसला

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रविवार को लोकसुराज अभियान के तहत बस्तर इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इंजरम में मोटरसाइकिल की सवारी की और सड़क का हाल देखा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि सुकमा में विकास की गति की वजह से हर तरफ प्रसन्नता का माहौल है। डा़ रमन सिंह ने लिखा है कि इंजरम में हमारे कर्मठ श्रमिकों और बहादुर जवानों की मेहनत से निर्मित शहीद इंस्पेक्टर जगजीत सिंह मार्ग से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग में मोटरसाइकिल पर चलकर सशस्त्र बल के सिपाहियों का मनोबल बढ़ाया। सुकमा में विकास की बढ़ती गति से हर तरफ प्रसन्नता का माहौल है। #LokSuraj2018

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत राज्य के अंतिम छोर के नक्सल हिंसा पीडि़त जिले सुकमा के ग्राम इंजरम में आयोजित लोक समाधान शिविर में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर बस्तर संभाग के इस जिले में ग्राम इंजरम से भेज्जी तक करीब 20 किलोमीटर सड़क का नामकरण शहीद जगजीत सिंह के नाम पर करने की घोषणा करते हुए इस मार्ग की नाम पट्टिका का अनावरण भी किया। डॉ. सिंह ने इस मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 में सुकमा से कोंटा तक बन रही  सड़क का भी बाइक पर बैठकर निरीक्षण किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close