दिव्यांग बच्चों को मिला सम्मान….मुख्य अतिथि ने कहा….विधिक सेवा प्राधिकरण….हर कदम पर दिव्यांगों के साथ

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त बैनर तल अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी सभागार में किया गया। कार्यक्रम में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य सचिव विवेक कुमार तिवारी, उप सचिव दिग्विजय सिंह, अवर सचिव श्वेता श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव बृजेश राय विशेष रूप से मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
                      मुख्य अतिथि विवेक तिवारी ने कार्यक्रम और दिव्यांग दिवस के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमेशा दिव्यांगजनों के सहयोग और उनके सामाजिक, आर्थिक पुनर्वास के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिव्यांगजनों के कानूनी और अन्य सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
           स्वागत भाषण संयुक्त संचालक समाज कल्याण एच.खलको ने दिया। दिव्यांगों के लिए संचालित संस्थाओं और योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर दिव्यांगजनों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर ना केवल स्वागत बल्कि उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम के अंत में दिव्यांगजनों के बीच सांस्कृतिक और खेल-कूद प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय और  तृतीय स्थान पाने वालों का सम्मानित किया।
                              कार्यक्रम में शासकीय दृष्टिश्रवण बाधित विद्यालय, शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला आनंद निकेतन विद्यालय, डेफ एसोसिएशन, जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल, स्पेशल केयर सेंटर, राबर्ट कानन बाला स्मृति सेवा संस्थान, विकास सेवा केन्द्र, बिलासपुर के दिव्यांग बच्चों ने  कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। कार्यक्रम में जिला पुनर्वास केन्द्र और शासकीय ब्रेल प्रेस ने अहम भूमिका निभाई।
close