BJP नेता का आरोप-अपनी पहचान छिपाकर मतगणना केंद्र जा रहे कांग्रेसी

Shri Mi
1 Min Read

bjp,leader,complaint,against,congress,election commission chhattisgarhजगलपुर।भाजपा नेता संकल्प दुबे ने जगदुलपर में चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है।संकल्प दुबे द्वारा नौ दिसंबर को लिखे पत्र मे उन्होने आरोप लगाया है कि कुछ कांग्रेसी पहचान छिपाकर राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के प्रत्याशी सरोज यादव के साथ मतगणना केंद्र जा रहे हैं।अधिवक्ता संकल्प दुबे ने पत्र में आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय जनसंभान्वना पार्टी प्रत्याशी सरोज यादव के तीन मतगणना एजेंट आभास रतन महंती, सैय्यद जाफर अली और एजाज अहमद कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैंं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी नसीम कुरैशी के साथ मतगणना कक्ष में जाने वाले तीनों एजेंटों- इमरान खान, मोइन रजा कुरैशी और हरीश साहू को भी संकल्प दुबे ने पत्र में कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता बताया हैं।

संकल्प दुबे ने का यह भी आरोप है कि सभी कांग्रेसी अपनी पहचान छिपाकर अन्य प्रत्याशियों के साथ मतगणना कक्ष में घुसने के लिए अधिकृत हो गए हैं। इसे संकल्प दुबे ने गैर कानूनी बताते हुए चुनाव आयोग से सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close