कलेक्टर ने किया धान उर्पाजन केन्द्रों का सतत् निरीक्षण

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी ) कलेक्टर हीरालाल नायक द्वारा धान उर्पाजन केन्द्र कपिलदेवपुर,कड़िया एवं बरतीकला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में अव्यवस्था को देखकर तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश समिति प्रबंधकों को दिये। जिले के धान खरीदी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर ने धान उर्पाजन केन्द्र कपिलदेवपुर,कड़िया एवं बरतीकला का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया तथा कृषकों द्वारा लाये गये धान में नमी के संबंध में जांच कर कमियों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने उपार्जन केन्द्र के प्रवेश द्वार पर नाका स्थापित करने,धान लेकर आने वाले कृषकों से ऋण पुस्तिका प्राप्त करने,ऋण पुस्तिका का मिलान कृषक पंजी सूची से करने के साथ ही सिर्फ जिन कृषकों को कूपन जारी किया गया है,उन कृषकों का धान तौल हेतु प्राप्त करने को कहा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close