Union Budget-हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट 2019 की छपाई शुरू,वित्त मंत्री अरुण जेटली कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे

Shri Mi
3 Min Read

नई दिल्ली-Union Budget 2019 India: हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट 2019 की छपाई शुरू हो गई है. सोमवार को वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी का आयोजन हुआ. अमुमन इस समारोह में वित्त मंत्री मौजूद रहते हैं, लेकिन इस बार वित्त मंत्री अरुण जेटली की गैरमौजूदगी में ही इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. दरअसल, अरुण जेटली खराब स्वास्थ्य की वजह से कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सके. कार्यक्रम में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल के साथ ही वित्त सचिव सुभाष गर्ग और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री पी. राधाकृष्णन मौजूद रहे. वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और बजट 2019 प्रिंटिंग में हिस्सा लेने वाले कर्मचारियों को हलवा खिलाया. इसी के साथ एक फरवरी को संसद में पेश होने वाले बजट 2019 की छपाई शुरू हो गई है. सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मालूम हो कि बजट 2019 हलवा सेरेमनी के बाद से ही प्रिंटिंग प्रेस के तमाम कर्मचारी समेत वित्त मंत्रालय के 100 से ज्यादा अधिकारी बजट पेश होने तक पूरी दुनिया से कट जाते हैं. इनलोगों को नॉर्थ ब्लॉक स्थित बेसमेंट में बने प्रिटिंग प्रेस में बजट भाषण पढ़े जाने तक बंद कर दिया जाता है. इस दौरान इन कर्मचारियों और अधिकारियों का परिवार से भी संपर्क टूट जाता है. प्रेस में एक इमरजेंसी फोन रहता है, जिसके जरिये कुछ होनी-अनहोनी की खबर जरूरत पड़ने पर इनलोगों को दी जा सकती है.


उल्लेखनीय है कि बजट 2019 प्रिंटिंग का काम भारत के सबसे महत्वपूर्ण और गोपनीय कार्यों में से एक है. दरअसल, बजट के लीक होने के डर से अतिरिक्त सावधानियां बरती जाती हैं. बजट प्रिंटिंग के दौरान कुछ चुनिंदा अधिकारियों को ही प्रेस तक जाने की इजाजत होती है. मालूम हो कि हलवा सेरेमनी के साथ बजट छपाई की शुरू होने वाली प्रक्रिया वित्त मंत्री के संसद में बजट भाषण के साथ खत्म होती है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close