सहायक शिक्षक फेडरेशन की मुहिम, वेतन विसंगति सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन,भारी संख्या में जुटे शिक्षक

Shri Mi
3 Min Read

जशपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के तत्वावधान में भारी संख्या में सहायक शिक्षकों ने अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम अपना 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक अजय गुप्ता ने पुरानी पेपर कतरन दिखाते हुए बताया कि चुनाव के पूर्व तत्कालीन नेता विपक्ष और वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि संविलियन से अधिकांश फायदा सिर्फ वर्ग 1 और 2 को हुआ हैं एवं 3 के साथ समुचित न्याय नहीं हुआ। वर्ग 3 से सहायक शिक्षक एल बी बने शिक्षकों का वेतन संविलियन पश्चात भी वर्ग 1 और 2 से काफी कम है, जिससे इनमें काफी रोष व्याप्त हैं। इसी परिपेक्ष्य में फेडरेशन ने चुनाव के तनिक पूर्व बीते साल 30 सितंबर को रायपुर के ईदगाह भाटा में विशाल रैली निकाली थी। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

फेडरेशन के जिला मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने कहा कि हमारी मांगे कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल थी, इसलिए इसका क्रियान्वयन भी शीघ्र हो यही मुख्यमंत्री से गुजारिश हैं।

फेडरेशन के जिलाध्यक्ष टिकेश्वर भोय ने कहा कि सहायक शिक्षकों की प्रमुख मांग क्रमोन्नति है, जिसे शासन जल्द से जल्द पूरा करे। उक्त अवसर ममता बंजारा, एलन साहू, रत्नाकर खूंटियां , सुमन रवानी, राजकुमारी बड़ा, गीता सिदार, राजकुमारी भगत,पुष्पा पैंकरा, नेहा टोप्पो, उतरागोपाल,लक्ष्मी पटेल,मानकी भगत,सरिता पैंकरा, प्रेमलता,गायत्री,राजश्री, गायत्री देवता, सरस्वती जगत,सीमा गुप्ता,शशिकला तिर्की,मीना स्नेहा, सुमन रवानी,आशा लकड़ा, घनश्याम यादव, मेद्यश्याम पैंकरा, शिवकुमार यादव, सागर यादव राकेश पटेल, शशिकांत सिन्हा संजय मेहर ,शाहिद खान, सूर्य लाल साहू, नरेंद्र सोनी, सुरेन्द्र यादव,प्रवीण साय, नारायण राजपुत, कायम अली, मुकेश जालान, अशोक कुर्रे, लव गुप्ता, अमित जैन, गणेश भगत, शशिप्रकाश परहा, भरत यादव, नेस्तोर एक्का एवं भारी संख्या में जिले के सहायक शिक्षक उपस्थित थे।

ये हैं चार मांगे

1. प्रथम नियुक्ति तिथि से 10 साल में पदोन्नति से वंचित शिक्षकों की क्रमोन्नति हो।

2. वर्ग 3 का वेतनमान वर्ग 1 और 2 के समतुल्य करते हुए 9300 – 34800 वेतन बैंड में फिक्स करना। जबकि अभी 5200 – 20200 वेतन बैंड में फिक्सेशन होता हैं।

3.2 वर्ष के कार्य अवधि पूर्ण करने वाले सभी शिक्षकों का संविलियन।

4. 3500 परिवारों के शिक्षक जिनकी आकाल मृत्यु हो चुकी हैं, उनको अनुकंपा नियुक्ति।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close