सहायक शिक्षक फेडरेशन की प्रांतीय बैठक 3 मार्च को,इन एजेंडों पर होगी चर्चा

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।रविवार 03 मार्च को, रायपुर के कलेक्ट्रेड गार्डन में, फेडरेशन की प्रांतीय बैठक रखी गई है।इसको सूचना सभी प्रांतीय संयोजकगण,समस्त सम्भाग प्रभारीगण, समस्त जिला अध्यक्षगण, समस्त जिला संयोजकगण,समस्त ब्लाक अध्यक्षगण, समस्त ब्लाक संयोजकगण को दी गई ह।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

फेडरेशन की बैठक में जिन एजेंडों को रखा गया है उनमें 1) चार सूत्रीय माँगों के संदर्भ में आगे की रणनीति पर चर्चा। 2) सदस्यता अभियान पर चर्चा। 3) ब्लाक, जिला एवं प्रान्त पदाधिकारी गठन पर चर्चा। 4) फेडरेशन के विभिन्न प्रकोष्ठ व प्रकोष्ठ पदाधिकारियो की नियुक्ति पर चर्चा व गठन। 4) आकस्मिक दुर्घटना या असमय मृत्यु के शिकार साथियो के आश्रितों को फेडरेशन की ओर से अनुग्रह राशि कोष की स्थापना पर चर्चा। 5) सहायक शिक्षक साथियो के बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने की दिशा में सुझाव व योजना पर चर्चा। 6) अन्य विषय जो बैठक के समय तय किये जायेंगे उस पर चर्चा व निर्णय।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close