कलेक्टर ने खुद की तालाब की सफाई…… जल श्रोतों के संरक्षण के लिए अनूठी पहल

Chief Editor
2 Min Read
जशपुर,।कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की अगुवाई में   जशपुर जिले की स्थापना की 21वीं वर्षगांठ  के अवसर  पर अधिकारी कर्मचारी, स्वंय सेवी, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं जशपुर के नागरिको ने  सामूहिक रूप से श्रमदान कर सतीतालाब की साफ-सफाई   प्रातः 6 बजे से प्रारम्भ की ।
यहां यह उल्लेखनीय है कि जिले के युवा और उत्साही कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर की पहल और मार्गदर्शन में  जशपुर में  जल स्त्रोतों के संरक्षण का विशेष अभियान संचालित किया गया है। जशपुर शहर से लगे पनचक्की डेम और तिवारी नाला की जनसहयोग से साफ-सफाई के बाद जिला प्रशासन ने जशपुर जिले की स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर सती तालाब की साफ-सफाई का कार्य जशपुरवासियों की सहभागिता से किया गया । शहर के मध्य स्थित सती तालाब का सौन्दर्यीकरण भी कराया जाएगा।कलेक्टर की पहल से  तालाब को एक पिकनिक स्पॉट/चौपाटी के रूप में विकसित किए जाने की कार्ययोजना तैयारी की गई है। इसके मद्देनजर तालाब में वृहद् मात्रा में  मौजूद जलकुम्भी एवं जलीय खरपतवार को हटाने के बाद इसके प्रदूषित पानी को खाली कराया गया है, ताकि इसके गहरीकरण का कार्य कराया जा सके। आज सुबह  से इसके गहरीकरण  कार्य का श्रमदान से  शुभारंभ किया गया । कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, शहर के सभी संगठनों, स्वंय सेवी समाज सेवी संस्थाओं के लोगों से सती तालाब के श्रमदान कार्य में सहभागी होने की अपील की थी जिसके कारण काफी संख्या में लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक,वनमंडलाधिकारी, कुनकुरी विधायक  यू, डी,  मिंज ,नगर पालिका अध्यक्ष हीरू राम सहित समाज सेवी, नगर के गण्यमान लोग उपस्थित थे।
close