मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना,2 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में होगी लागू,CM करेंगे हर महीने करेंगे रिव्यु

Shri Mi
2 Min Read

मक्का, टमाटर, चना ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीय (सीआईआई),संसाधनों, पर्यावरण,लोहा और कोयला,रायपुर।मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का प्रदेश के वनांचल और दूरस्थ क्षेत्रों में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इन इलाकों के हॉट-बाजारों में पहुंचने वाले ग्रामीणों का मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाई का वितरण किया जा रहा है। यह योजना जून 2018 से शुरु की गयी है। बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक से लोग लाभान्वित हो रहे है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगामी 2 अक्टूबर से इसे पूरे प्रद्रेश में लागू करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना की सतत समीक्षा मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा प्रतिदिन की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री स्वयं इसकी हर माह समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस योजना को प्रदेश में लागू करने के संबंध में मुख्यसचिव और सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिख कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग को इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी तरह राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के दूरस्थ और वनांचलों में चलायी जा रही सुपोषित छत्तीसगढ़ योजना का विस्तार 2 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में होने जा रहा है। मुख्यमंत्री हर माह स्वंय इस योजना की भी समीक्षा करेंगे।

इस योजना में कुपोषण से पीड़ितों को महिला समूह और पंचायतों के माध्यम से प्रतिदिन निःशुल्क गर्म भोजन प्रदान किया जाएगा।

इसके लिए सभी कलेक्टरों को इन दोनों योजनाओं की मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन और मानिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग को भी इस योजना के और अधिक गुणात्मक सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close