दीक्षांत समारोह संपन्न-जवान अपने जीवन में करें बेहतर प्रदर्शन-आईजी आर.पी.साय

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)।12वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, रामानुजगंज में प्रशिक्षण रथ नव रक्षकों का सप्तम सत्र दीक्षांत परेड समारोह में आर.पी.साय उपपुलिस महानिरीक्षक उत्तर क्षेत्र सरगुजा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री साय ने परेड की सलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण,शपथ ग्रहण,मार्च पास्ट एवं समीक्षा क्रम सेनानी द्वारा प्रतिवेदन वाचन पारितोषिक वितरण किया गया। श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पीटीएस केन्द्रों में ट्रेनिंग कर रहे सभी पुलिस जवानों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि ये अपने जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सेनानी डी.आर.ऑचला ने कहा कि इस सप्तम् सत्र् दीक्षांत परेड बस्तर की तरह सरगुजा क्षेत्र को भी नक्सलियों नें अपनें आतंक के साये में ले रखा था जनमानस में घोर अशांति का वातावरण था,इस वाहिनी की स्थापना 09 जून 2007 को ग्राम आरागाही में छत्तीसगढ़ शासन के तत्कालीन गृह मंत्री रामविचार नेताम के कर कमलों द्वारा की गई थीं।

आज जिले की जनता अमन चैन की सांस ले रही हैं आज चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई हैं। यहां पर दीक्षांत परेड में उपस्थित 210 प्रषिक्षणार्थी नव आरक्षक जो कि अब आरक्षक बन चुके है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रामानुजगंज नितेश गौतम थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता जनपद उपाध्यक्ष संजय गुप्ता सांसद प्रतिनिधि अरुण केशरी पूर्व् नगर पंचायत अध्यक्ष मधु गुप्ता पार्षद रूपवती जयसवाल संगीता गुप्ता राजेेेश सोनी पूर्व एल्डर मैन नगर पंचायत शर्मिला गुप्ता विकास गुप्ता सुनील गुप्ता युवा कांग्रेस नेता विकास दुबे सहित नागरिक गण उपस्थित रहे। माइक संचालन पार्षद शैलेश कुमार गुप्ता ने किया एवं आभार प्रदर्शन सेनानी डीआर अंचला के द्वारा किया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close