शिवतराई में आर्चरी की प्रतिभाओं के विकास का बेहतर माहौल-शिक्षामंत्री

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डाॅ.प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि जनजाति बहुल ग्राम शिवतराई में आर्चरी की प्रतिभाओं को सकारात्मक रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। शिवतराई ने इस विधा में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्हांेने कहा कि शिवतराई में आर्चरी की प्रतिभाओं को आगे आने का बेहतर अवसर प्राप्त हो रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वे आज बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड के जनजाति बहुल ग्राम शिवतराई में जनजाति समाज द्वारा समाज की खेल अलंकरण प्राप्त प्रतिभाओं के सम्मान हेतु आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यहां की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रशिक्षण की सुविधाओं में इजाफा करने की आवश्यकता है। इस उद्देश्य से उन्हांेने शिवतराई में खेल परिसर बनाने शासन स्तर पर प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ‘‘खेलों इंडिया खेलो’’ योजना के तहत शिवतराई में आर्चरी, कबड्डी सहित खेल की अन्य विधाओं में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण मुहैया कराने की कोशिश की जाएगी।

आर्चरी खेल के प्रशिक्षक इतवारी राज ने शिवतराई में हाॅस्टल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि खिलाड़ी को रहकर खेल प्रशिक्षण के लिए अधिक समय और ध्यान दे सकें। श्री इतवारी राज द्वारा शिवतराई के मैदान में आर्चरी और कबड्डी की प्रतिभाओं को तराशने सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है।

मंत्री डाॅ.प्रेमसाय सिंह ने खिलाड़ियों का आव्हान कर कहा कि वे कड़ी मेहनत कर अपनी प्रतिभा को निखारे तथा अपने गांव, राज्य तथा देश का नाम रौशन करें। उन्होंने खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी ध्यान देने की बात कही।

मंत्री डाॅ.टेकाम ने शिवतराई में स्कूल भवन का भी सघन निरीक्षण किया। समारोह में आर्चरी में राज्य अलंकरण प्राप्त खिलाड़ी अभिलाष राज, कुमारी द्रोपदी नेताम, संतराम बैगा, भागवत पोर्ते, प्रभु सिंह पोर्ते, अघन सिंह, यशपाल, महेन्द्र, नित्या, बिंदेश्वरी मरावी, अमन, प्रकाश, धनीराम मरावी, किरण पोर्ते, मिनी, यशोदा, मांगबाई, संजीता, अंजली मसराम, सरोज आदि खेल प्रतिभाआंे का सम्मान किया गया। मंत्री डाॅ.टेकाम द्वारा सभी खिलाड़ियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close