इस तरह बनेगा नया जिला गौरेला- पेंड्रा -मरवाही .. ‌‌अधिसूचना जारी,नए जिले की सीमाएं तय

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप गौरेला- पेंड्रा – मरवाही जिले की स्थापना को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है । इस सिलसिले में राजस्व विभाग ने छत्तीसगढ़ राजपत्र में एक अधिसूचना प्रकाशित की है। जिसके मुताबिक नए जिले का नामकरण गौरेला- पेंड्रा – मरवाही के नाम पर किया गया है। साथ ही इसकी सीमाएं भी तय की है ।इस प्रस्ताव पर 60 दिन के भीतर आपत्तियां और सुझाव मंगाए गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले 15 अगस्त को नए जिले की घोषणा की थी । जिसके तहत बिलासपुर जिले को विभाजित कर एक नया जिला बनाया जा रहा है ।इस जिले की घोषणा के साथ ही उस इलाके के लोगों की बरसों पुरानी मांग पूरी हुई और लोगों ने इसका व्यापक समर्थन किया ।साथ ही मुख्यमंत्री के प्रति भूपेश बघेल के प्रति आभार भी व्यक्त किया ।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप नए जिले की विधिवत स्थापना को लेकर शासकीय प्रक्रिया शुरू हो गई है । इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने छत्तीसगढ़ राजपत्र पर 20 सितंबर की तारीख में एक अधिसूचना प्रकाशित की है ।जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार की ओर से नए जिले गौरेला – पेंड्रा – मरवाही का सृजन करने जिला बिलासपुर की सीमाओं को परिवर्तित करने तथा उसकी सीमाओं को परिभाषित करने का प्रस्ताव करती है।

इस प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़ राज्य पत्र में सूचना के प्रकाशन की तारीख से 60 दिन के अवसान पर विचार किया जाएगा ।इस संबंध में कोई भी आपत्तियां या सुझाव लिखित में सचिव छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग कक्ष क्रमांक एस 2 – 3 मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर जिला रायपुर को भेजे जा सकते हैं ।इस अधिसूचना के तहत नए जिले का नाम गौरेला- पेंड्रा – मरवाही रखा गया है । जिसमें परिवर्तन का स्वरूप जिला बिलासपुर की संपूर्ण तहसील पेंड्रा रोड, मरवाही एवं पेंड्रा को समाविष्ट करते हुए नए जिला गौरेला – पेंड्रा – मरवाही का सृजन किया जा रहा है ।

अधिसूचना में इसकी सीमाएं भी बताई गई है। जिसके तहत उत्तर में तहसील मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया छत्तीसगढ़ , दक्षिण में तहसील कोटा जिला बिलासपुर एवं तहसील लोरमी जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ ,पूर्व में तहसील कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ और पश्चिम में तहसील सोहागपुर एवं पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश का उल्लेख किया गया है‌

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close