सहायक शिक्षकों को संकुल शैक्षिक समन्वयक पद से हटाने का आदेश, फेडरेशन ने किया विरोध

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
बिलासपुर
।सहायक शिक्षक एल्बी/सहायक शिक्षक पंचायत को संकुल शैक्षिक समन्वयक से हटाने बाबत जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटपारा ने पत्र जारी किया है।छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र जिसमे सहायक शिक्षक को समन्वयक कार्य से अलग करने की बात कही गई है।जो बिल्कुल अनुचित है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शासन लगातार सहायक शिक्षको की भावनाओ के साथ कुठाराघात कर रहा है ।एक तो 22 साल से एक ही पद पर सहायक शिक्षक कार्य करते आ रहा है पर्याप्त योग्यता होने के बाद भी सहायक शिक्षको को न तो पदोन्नति मिल रही है न कर्मोंत्ति का लाभ दिया जा रहा ।ऐसे में समन्वयक जैसे कार्य के लिए सहायक शिक्षको हटाने का फरमान जारी करना कदापि उचित नही है ।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

सहायक शिक्षक फेडरेशन हर स्तर पर सहायक शिक्षको के अधिकार की लड़ाई जारी रखेगा।जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार को अपने पत्र पर चिन्तन करना चाहिए कि आखिर क्यों सहायक सहायक शिक्षक समन्वयक पद हेतु अयोग्य है ।श्री मिश्रा ने कहा कि अगर सहायक शिक्षक की भवनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया तो छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन इसके विरोध में सड़क में संघर्ष करने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जवाबदारी शिक्षा विभाग की होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close