इंवेस्टर अवेयरनेस में बताए गए पांच मंत्र

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

ICAI-CMA investor awareness programबिलासपुर— द इंस्टीच्युट आफ कास्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सीएमए, बिलासपुर चैप्टर ने पिछले दिनों इंवेस्टर अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम में बिलासपुर चैप्टर के सचिव संजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष  के.के. चैधरी और एसईसीएल सीएमपीडीआईएल के करीब 40 अधिकारी और आईसीएआई-सीएमए के सदस्य उपस्थित थे
कंटीन्युइंग एजुकेश  कार्यक्रम के तहत स्थानीय हॉटल में आयोजित विशेष मौके पर निवेश सलाहकार  पवन कुमार अग्रवाल,  मयंक कुमार बाजपेयी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि निवेश की पहल करने के पहले निवेषकर्ता को अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए । दोनों वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को पांच स्वर्णिम सूत्र दिए । उन्होंने कहा कि  नियमित निवेश , बड़ी राशि का निवेष, निवेश जल्दी प्रारम्भ करना, सिप के माध्यम से निवेश और निवेश में कंसरवेटिव नहीं होने पर सबकों ध्यान रखना होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर सचिव  संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी और  निजी क्षेत्र के कार्यालयों में नियमित होने चाहिए।

close