चित्रकोट उपचुनाव: डोंगी पर सवार होकर भी वोट डालने पहुंचे वोटर, 77% मतदान की खबर,पांच वीवीपैट हुए रिप्लेस,पोलिंग बूथ से हटाया गया एक पुलिस सब इंस्पेक्टर

Shri Mi
6 Min Read

रायपुर।चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 में उप निर्वाचन के अंतर्गत 21 अक्टूबर को सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षतापूर्वक ढंग से मतदान हुआ।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने बताया कि चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में कुल 229 मतदान केन्द्र है। इनमें से 22 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग कराया गया। कुल 05 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील होने के कारण स्थानांतरित किया गया था। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1,67,911 है, जिसमें महिला मतदाता 88,626 और पुरूष मतदाता 79,284 एवं थर्ड जेडर मतदाता 01 है।आज हुए मतदान की अभी तक की जानकारी के अनुसार मतदान का प्रतिशत 77.40 प्रतिवेदित हुआ है। जो अनंतिम है। मतदान दलों की वापसी के उपरांत ही अंतिम आंकड़े प्राप्त होंगे।

.

1. चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र की जानकारी –
विधानसभा क्षेत्र का नाम: चित्रकोट -87
पुरूष मतदाता: 79,284
महिला मतदाता: 88,626
थर्ड जेंडर मतदाता: 01
कुल मतदाता: 1,67,911

2. चित्रकोट उप निर्वाचन के तुलनात्मक मतदान प्रतिशत की जानकारी-
चित्रकोट -87 विधानसभा निर्वाचन- 2013
पुरूष मतदाता: 72,560
महिला मतदाता: 78,661
थर्ड जेंडर मतदाता: 15
कुल मतदाता: 1,51,236
————
पुरूष मतदान : 58,369
महिला मतदान: 60,955
थर्ड जेंडर मतदाता: 0
कुल मतदान: 1,19,324
मतदान प्रतिशत: 78.9 %

3. चित्रकोट -87 विधानसभा निर्वाचन- 2018
पुरूष मतदाता: 78,199
महिला मतदाता: 87,117
थर्ड जेंडर मतदाता: 1
कुल मतदाता: 1,65,317
————-
पुरूष मतदान : 64,391
महिला मतदान: 68,390
थर्ड जेंडर मतदाता: 01
कुल मतदान: 1,32,782
मतदान प्रतिशत: 80.32

87-चित्रकोट में मतदान का प्रतिशत:-
1. पूर्वाह्न 08 बजे से पूर्वाह्न 09 बजे- 8.67%
2. पूर्वाह्न 08 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे -28.78%
3. पूर्वाह्न 08 बजे से अपराह्न 01 बजे- 49.63%
4. पूर्वाह्न 08 बजे से अपराह्न 03 बजे – 64.14%
5. पूर्वाह्न 08 बजे से अपराह्न 05 बजे- 74.39%

चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में उपनिर्वाचन के अंतर्गत आज हुए मतदान में चुनौतियां बाधा नहीं बनी। लोहंडीगुड़ा विकासखंड के काटाबांस गांव के मतदाताओं ने इन्द्रावती नदी उफान पर थी तो लोकतंत्र पर भरोसा करते हुए नाव से नदी पार कर मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान किया।
नदी-नालें पहाड़ से आगे निकला लोकतंत्र। इस व्यवस्था पर भरोसा करते हुए पैदल 40 कि.मी. दूर से मतदाता पहाड़, नदी-नालें और घाटी को पार करते हुए अपने निर्धारित मतदान केन्द्र में पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग मतदाताएं भी शामिल थे। इस क्षेत्र के 05 संवेदनशील मतदान केन्द्रों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया।

नक्सल सवेंदनशील क्षेत्रों में ग्रामीणों की मतदान की शानदार तस्वीरें बताती है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने हेतु उनके जज्बे में अंदर से अब नक्सलियों का कोई खौफ नहीं है।विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के दौरान हुए मतदान हेतु सुरक्षा के लिए अर्ध सैनिक बलों की 31 कंपनियों को तैनात किया गया था। इसके अतिरिक्त राज्य पुलिस सुरक्षा बल भी तैनात किये गये थे। मतदान केन्द्रों के आस-पास पूर्व से ही गश्ती बढ़ाने के साथ-साथ जवानों की तैनाती सुनिश्चित की गई।
सुरक्षा के बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने की ही दिशा में पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों से अंदरूनी इलाकों में नक्सली मूव्हमेंट और अन्य गतिविधियों पर चैकस निगाह रखी गई।
चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत आज हुए मतदान में सुबह 8 बजे से ही अपने-अपने घरों से निकलकर अपने निर्धारित मतदान केन्द्र में पहुंचकर उत्साहपूर्वक मतदान किया।

आज हुए मतदान में युवा और बुजुर्ग मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मताधिकार का प्रयोग किया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए पुरूष और महिला मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसकी झलक लोहंडीगुड़ा विकासख.ड की 80 वर्षीय महिला मतदाता रामबत्ती ने मतदान केन्द्र बिन्ता में पंहुचकर मतदान किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में चित्रकोट उप निर्वाचन के अंतर्गत मतदान की गहन मानीटरिंग करने की बेहतर व्यवस्था की गई थी। पिछले विधानसभा और लोकसभा के आम निर्वाचन की ही तरह चित्रकोट उप निर्वाचन के मतदान के लिए 22 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की गयी।जिन-जिन मतदान केन्द्रों से इव्हीएम और व्ही.व्ही.पेट की तकनीकी खराबी की सूचना मिली, उन स्थानों पर तत्काल ऐसे इव्हीएम और व्ही.व्ही.पेट को रिप्लेस किया गया, जिनमें 1 बैलेट यूनिट, 2 कंट्रोल यूनिट एवं 5 वीवीपैट को रिप्लेस किया गया है, जिससे मतदान सुचारूपूर्वक और सफलतापूर्वक तथा शांतिपूर्वक संम्पन्न हो सका।

विधानसभा उप निर्वाचन चित्रकोट में मतदान केन्द्र क्र. 14 मटनार के पीठासीन अधिकारी की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गयी। उनके स्थान पर रिजर्व पीठासीन अधिकारी को तत्काल तैनात किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्यगत कारणों से मतदान केन्द्र कं. 15 मटनार के एक पीठासीन अधिकारी को भी रिप्लेस किया गया।
उप निर्वाचन के तहत् आज चित्रकोट विधानसभा में हुए मतदान के दौरान गलत कृत्य की शिकायत के बाद आईटीबीपी के एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को हटा दिया गया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close