ATM कार्ड चोरी कर बूथ से निकाला 1 लाख 40 हजार..बिल्डर ने की शिकायत ..नगद के साथ आरोपी पकड़ाया

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— बिल्डर कार्यालय से एटीएम कार्ड और पासवर्ड हासिक कर एक लाख चालिस हजार रूपए की चपत लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले की शिकायत नर्मदानगर निवासी शिवम् बिल्डर्स प्रमुख राकेश शर्मा की थी। पुलिस ने आरोपी के पास नगद बरामद किया है।थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि नर्मदानदक निवासी पेशे से बिल्डर राकेश शर्मा ने सिविल लाइन में अकाउन्ट से एक लाख चालिस हजार रूपए चोरी की शिकायत की। अपनी लिखित शिकायत में राकेश शर्मा ने बताया कि रूपए का आहरण महाराष्ट्र बैंक के अकाउन्ट से किया गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

                  शिकायत के बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर जांच पड़ताल की गयी। बैंक स्टेटमेन्ट के आधार पर कस्तुरबानगर स्थित बैंक के एटीएम बूथ से सीसीटीवी को हासिल किया गया। सीसीटीवी से हासिल फुटेज के आधार पर आरोपी को पतासाजी कर पकड़ा गया। 

               थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि आरोपी का नाम राजेश सारथी ऊर्फ गोलू पिता जोहन सारथी है। लाकडाउन के पहले उसने शिवम् बिल्डर्स कार्यालय से चोरी से एटीएम कार्ड को हासिल किया। बैंक से किसी तरह पासवर्ड हासिल किया। एटीएम बूथ से 1 लाख 40 हजार रूपए की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के पास कुल 1 लाख 25 हजार रूपए बरामद किए गये हैं।

                आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 381 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस

close