Bilaspur Loksabha: नाम निर्देशन पत्रों की जांच, चार प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त

Shri Mi

Bilaspur Loksabha/ लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी के लिए भरे गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच आज की गई। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी अवनीश शरण ने सामान्य प्रेक्षक अभय ए महाजन की मौजूदगी में जांच की कार्रवाई पूर्ण की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Bilaspur Loksabha।निर्वाचन आयोग की चेक लिस्ट के अनुरूप बिंदुवार एक एक निर्देश पत्र की जांच की गई। जांच में 4 प्रत्याशियों के निर्देशन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए। निरस्त किए गए उम्मीदवारों मे चंद्रप्रदीप बाजपेयी इंडियन नेशनल कांग्रेस, राजेश मैसी निर्दलीय, संतोष कुमार साहू निर्दलीय तथा दिलीप अग्रवाल निर्दलीय शामिल हैं।

जिन प्रमुख कारणों से अस्वीकृत किए गए उनमें फॉर्म ए और बी प्रस्तुत नहीं करने, प्रस्तावकों के भाग संख्या एवं सरल क्रमांक दर्ज नहीं करने, प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं करने, मतदाता क्रमांक त्रुटिपूर्ण भरने व अपूर्ण शपथ पत्र भरना शामिल है। इस प्रकार 42 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं।

नामांकन की अंतिम तिथि तक कुल 46 उम्मीदवारों ने निर्देशन पत्र दाखिल किए थे। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके बाद प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जायेगा। इस अवसर पर राजनीतिक दल के पदाधिकारी, प्रत्याशी और उनके अभिकर्ता उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close