चुनाव का बहिष्कार : दोपहर 12 तक मात्र एक मत पड़ा, मतदाताओं को मनाने पहुँचा प्रशासन

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर/मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के धूम और मानिकपुर के ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर चुनाव का बहिष्कार किया है। जानकारी मिल रही है कि दोपहर 12:00 तक धूम में मात्र एक मतदान पड़ा है । इसी तरह मानिकपुर में भी ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में सुबह 8:00 बजे से मतदान का काम शुरू हो गया है । दोपहर 12:00 बजे तक मतदान की कार्रवाई कहीं तेज तो कहीं धीमी प्रक्रिया से गुजर रही है । 

जानकारी मिल रही है कि मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धूम और मानिकपुर के ग्रामीणों ने मतदान केंद्र के बाहर एकत्रित होकर चुनाव का बहिष्कार किया है । इस दौरान सभी महिला एवं पुरुष मतदाता धूम और मानिकपुर के मतदान केंद्र के बाहर सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया । साथ ही मतदान का बहिष्कार किया । 

जानकारी मिल रही है की धूम स्थित मतदान क्रमांक 143 और 144 में कुल 2300 से ज्यादा मतदाता है लेकिन दोपहर 12:00 तक मात्र एक मतदान हुआ है । इसके अलावा मानिकपुर में भी ग्रामीणों ने एक तरफ से सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद कर मतदान का बहिष्कार कर दिया है ।

जानकारी मिलने के बाद मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी बड़े चुनाव अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्र पहुंच गए हैं । बावजूद इसके मतदाताओं ने मत डालने से इनकार कर दिया है । 

बताया जा रहा है कि मतदाताओं ने स्पष्ट रूप से अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहां की हमने पहले भी इस बात को जिला प्रशासन के सामने कई बार रखा है । बार-बार सड़क की मांग किए जाने के बाद भी प्रशासन ने ना तो जर्जर छत  को ठीक कराया और ना ही नई सड़क के निर्माण के लिए कोई कदम ही उठाया है ।

 इधर दोनों ग्राम पंचायत के बाहर जिला प्रशासन के आल्हा अधिकारी मतदाताओं को लगातार वोट डालने के लिए दबाव बना रहे हैं बावजूद इसके मतदाता मतदान करने से इनकार कर रहे हैं । खबर लिखे जाने तक यहां प्रशासनिक अधिकारी मतदाताओं को मतदान के लिए मशक्कत करने में कोई कोई कसर  नहीं छोड़ रहे ।वही मतदाता भी अपने जिद पर सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर मतदान का बहिष्कार करने से परहेज नहीं कर रहे हैं ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close