CG Model Answer: व्यापम ने दोबारा से मॉडल आंसर किये जारी

Shri Mi
2 Min Read

CG Model Answer/रायपुर। व्यामम की तरफ से छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज के तहत सहायक प्रबंधक (उपार्जन), सहायक प्रबंधक ( प्रक्रिया), सहायक प्रबंधक (निर्माण), सहायक प्रबंधक (प्रबंधन) के संविदा पदों पर भर्ती परीक्षा 13 जून को ली थी। दो पालियों में ली गयी परीक्षा के बाद 28 जून को इस परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी किये गये थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

व्यापम के मुताबिक सॉफ्टवेयर में तकनीकी त्रुटि के कारण त्रुटिपूर्ण मॉडल उत्तर जारी हो गये थे। हालांकि रमन सिंह ने इस परीक्षा के मॉडल आंसर के आधार पर व्यापम पर सवाल खड़े किये थे।

जिसके बाद व्यापम ने मॉडल आंसर को हटा दिया था। गुरुवार की देर शाम संशोधित मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किये गये हैं।

अभ्यर्थी वेबसाइट पर संशोधित मॉडल उत्तर देख सकते हैं अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरी पर सप्रमाण दावा-आपत्ति 02.07.2023 रात्रि 11.59 बजे तक अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-आपत्ति टैब में जाकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये गये दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा ।

CG Model Answerपोर्टल पर दावा-आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर प्रोफाइल में लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा-आपत्ति दर्ज करानी होगी। दावा आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल URL मुख्य पृष्ठ पर दिया गया है।

कृपया इसका भलीभाँति अध्ययन कर लें दावा-आपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखें एवं आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी डाउनलोड कर लेवें।

नियत दिनांक एवं निर्धारित समय के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पोर्टल पर स्वीकार नहीं होंगे। बिना प्रमाण का दादा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जावेगा। प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात् विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जायेगा दावा-आपत्ति के सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही मान्य होगा । कृपया उक्त विज्ञप्ति अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में समाचार वृत्त के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें ।CG Model Answer

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close