डेढ़ दर्जन चोरी मामले में पुलिस कार्रवाई…कांग्रेस नेता का भतीजा गिरफ्तार..कराता था नाबालिगों से चोरी

BHASKAR MISHRA
6 Min Read

IMG-20170922-WA0011बिलासपुर—बिलासपुर स्पेशल पुलिस ने शहर में सिरीयल चोरी करने वाले चार नाबालिगों को पकड़ा है। सभी नाबालिगं आदतन चोर और नशे के आदी हैं। पन्नी, कबाड़ बीनने के काम करते हैं। पुलिस ने नाबालिगों से चोरी कराने के आरोप में एक कांग्रेस नेता  के भतीजे को भी गिरफ्तार किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    राहुल बत्रा का हटरी चौक में आइसक्रीम पार्लर है। पुलिस ने राहुल बत्रा के पास चोरी के सामानों को भी जब्त किया है। नाबालिगों ने पुलिस को बताया है कि राहुल बत्रा के इशारे शहर में जगह-जगह की घटना को अंजाम दिया करते हैं।

                     एक दिन पहले सीजी वाल ने लिखा था कि बिलासपुर स्पेशल पुलिस टीम ने राकिंग लेडिस एन्ड गर्ल्स वियर में लगातार चोरी की घटना की शिकायत पर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। चारों से पूछताछ की जा रही है। आज पुलिस ने खुलासा किया है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार नाबालिगों को हिरासत में लिया गया हैं। कांग्रेस नेता निर्मल बत्रा का भतीजा राहुल बत्रा नाबालिंगों को चोरी की घटना  में हथियार के तौर पर प्रयोग करता था।

                      पुलिस कप्तान के निर्देश पर आईपीएस शलभ सिन्हा और सिविल लाइन थाना प्रभारी नसर सिद्धिकी की अगुवाई में पुलिस टीम ने शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना पर नजर रखा। सूचना तंत्र के आधार पर चार नाबालिगों को हिरासत में लिया गया। शलभ सिन्हा ने बताया कि राकिंग लेडिस एवं गर्ल्स वियर में पिछले तीन महीनों लगातार तीन चोरियां हुई है। मामला सिटी कोतवाली में दर्ज है। मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी।

                           पत्रकारों को शलभ सिन्हा ने बताया कि एक दिन पहले तेलीपारा स्थित राकिंग लेडिस दुकान में चोरी हुई। सूचना तंत्र के आधार पर चोरी करने वाले एक नाबालिग को पकड़ा गया। नाबालिगं ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि डक्टिंग की तरफ से दुकान में घुसा। पांच सौ रूपए के अलावा एक बोरी कपड़ा चोरी की। नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने 17 जुलाई को तीन अन्य नाबालिगों को पकड़ा। तीनो आरोपियों ने राकिंग लेडिज एवं किड्स में एक लाख सत्तर हजार रूपए की चोरी की थी।

                          सीएसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीन नाबालिगों में से एक ने चोरी की रकम बटवारे के बाद पिता के नाम 25 हजार रूपए में लूना खरीदा।  तीनों अपचारी बालकों ने 29 अगस्त को भी राकिंग लेडिस दुकान में चोरी की घटना को कबूल किया है। तीनों ने बताया कि चोरी के बाद नगदी रकम को आपस में बांटा था। दुकान से चोरी किए रेडिमेट कपड़ों को जूना बिलासपुर हटरी चौक निवासी राहुल बत्रा पिता अशोक बत्रा को बेच दिया। पुलिस ने नाबालिगों की निशानदेही पर राहुल बत्रा के ठिकाने से चोरी के कपड़ों को बरामद कर लिया है।

                    पुलिस खुलासे में यह भी सामने आया कि तीनों नाबालिगों 17 अप्रैल को राकेश मेडिकल स्टोर खपरगंज दुकान से 70 हजार रूपयों पर हाथ साफ किया है। तीनों ने चोरी की रकम को आपस में बांटा। एक लड़के ने अपनी मां के लिए मंगलसूत्र और सोने की अंगूठी खरीदा। पुलिस ने मंगलसूत्र और अंगूठी को बरामद कर लिया है। तीनों ने 19 मई को गोलबाजार स्थित महामाया बैग से बैग और पर्स के अलावा नगद 30 हजार रूपयों चुराए। लड़कों की निशानदेही पर राहुल बत्रा के ठिकाने से चोरी के बैग को बरामद कर लिया गया है।

                                          शलभ सिन्हा ने बताया है कि तीनों ने गांधी चौक स्थित शिव पाइप ट्रेडर्स से 1 लाख 50 हजार रूपयों की चोरी करना स्वीकार किया है। 22 जून को कश्यप कालोनी स्थित एक कपड़े की दुकान से नगदी 15 हजार रूपए और 20 नग साड़ी चोरी करना बताया है। लड़कों की निशानदेही पर राहुल बत्रा के घर से चोरी की 10 साड़ियां बरामद की गयी है।

                              नाबालिगों ने बताया कि राहुल बत्रा के इशारे पर दुकानो में चोरी करते हैं। चोरी के सभी सामान राहुल बत्रा के यहां बेच देते थे। इसके एवज में राहुल बत्रा 20-30 रूपए सामान के अनुसार देता था। अभी तक राहुल बत्रा ने चोरी के सामान के एवज में चार पांच सौ रूपए ही दिये हैं।

           पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान नाबालिगों ने कुल 15 ठिकानों पर चोरी का जुर्म कबूल किया है। चोरी के वारदत में अन्य नाबालिग भी शामिल हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। बहरहाल हिरासत में लिए गए चारो नाबालिगों और खरीददार राहुल बत्रा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हां निर्मल का भतीजा हूं

बातचीत के दौरान राहुल बत्रा ने बताया कि वह कांग्रेस नेता निर्मल बत्रा का भतीजा है। राहुल के अनुसार लड़के सामान लेकर आते थे। पैसे देकर खरीदता था। मुझे यह नहीं मालूम कि सामान चोरी की है या नहीं। गलती हो गयी कि मैने लड़कों से सामान खरीदा

close