कांग्रेस लिस्टः ये तो ट्रेलर है…. पिक्चर अभी बाक़ी है मेरे दोस्त….!

Shri Mi
5 Min Read

सिनेमा की दुनिया में ट्रेलर की अपनी अहमियत है। आज़कल टीज़र और कलाकारों के फ़र्स्ट लुक पर भी ज़ोर दिया जाता है। जिसे देखकर मूवी के बारे में दर्शक कुछ अंदाज़ लगा लेते हैं। लिहाज़ा सिनेमा के शौकीन लोग नई मूवी के पहले ट्रेलर – टीज़र का इंतज़ार लोग करते हैं और इसकी टीआरपी के हिसाब से मूवी के पॉपुलर होने का अंदाज़ा लग जाता है।इसी वज़ह से लोगों को इसका इंतज़ार रहता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

चुनावी माहौल में टिकट पाने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट भी लोगों के लिए मूवी के ट्रेलर के माफ़िक सामने आ रही है। अलग – अलग कई ख़ेप में आने वाली लिस्ट को लोग ट्रेलर की तरह ही देख ले रहे हैं। लम्बे इंतज़ार के बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट आई तो लोगों ने उसे ट्रेलर की मानिंद ही देखा और अब पूरी पिक्चर का इंतज़ार करते हुए इसका अंदाज़ा भी लगा रहे हैं।

इस लिस्ट को ट्रेलर मानकर मूवी के अगले हिस्से का अँदाज़ा लगाएं तो तस्वीर की थोड़ी बहुत झलक मिल सकती है। टीज़र को देखकर पहले तो यही लगता है कि कांग्रेस की अगली लिस्ट आएगी तो क्या.. कई मौज़ूदा विधायकों के नाम इसमें शामिल नहीं होंगे..? छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं।

कांग्रेस ने पहली लिस्ट में इनमेँ से 30 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। पहली लिस्ट की सबसे बड़ी ख़ासियत यही नज़र आती है कि इसमें 8 मौज़ूदा विधायकों के नाम शामिल नहीं हैं।

पार्टी ने पंडरिया सीट से ममता चंद्राकर , नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे , कांकेर से शिशुपाल सोरी, चित्रकोट से राजमन बेंजाम ,दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, अंतागढ़ से अनूप नाग,खुज्जी से छन्नी साहू, और डोंगरगढ़ सीट से भूनेश्वर शोभा राम बघेल की टिकट काट दी है। मंत्री गुरू रुद्र कुमार मंत्री की सीट बदलकर उन्हे नवागढ़ सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

इसी तरह पंडरिया से नीलकंठ चंद्रवंशी , कांकेर से शंकर धुर्वा,चित्रकोट से बस्तर सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज,दंतेवाड़ा से मौज़ूदा विधायक देवती कर्मा के बेटे छविन्द्र कर्मा,अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई,खुज्जी से भोला राम साहू और डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है।इनमें कई चेहरे नए हैं और पहली बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।

जिस तरह मौज़ूदा उम्मीदवारों की टिकट कटी है, उसका अंदाज़ा लोगों को पहले से ही था। इस सिलसिले में यह बात सामने आ रही थी कि कांग्रेस की ओर से कराए गए सर्वे में भूपेश बघेल सरकार के ख़िलाफ़ एंटी इंकबेंसी नज़र नहीं आ रही है ।

लेकिन दूसरी तरफ़ कई विधायकों को लेकर लोगों की नाराज़गी सामने आने की बात हो रही है। लिहाज़ा उनकी टिकट पर लटकती हुई तलवार लोगों को नज़र आती रही है। पहली लिस्ट में 30 सीटों पर 8 विधायकों की टिकट कटने का मतलब है कि कांग्रेस ने करीब 26 फ़ीसदी विधायकों को दोबारा मैदान में नहीं उतारा है।

अगर यही फ़ार्मूला आगे भी आज़माया गया तो बाक़ी 60 सीटों पर 26 फ़ीसदी के हिसाब से करीब़ 15 – 16 विधायकों की टिकट कट सकती है। इसमें किन विधायकों के नाम हो सकते हैं, अभी कहना कठिन है और यह भी पक्के तौर नहीं कहा जा सकता कि संख्या कितनी हो सकती है।

लेकिन पहली लिस्ट ने उन कयासों पर मुहर लगा दी है, जिसमें मौज़ूदा विधायकों की टिकट कटने का अनुमान ल okगाया जा रहा था ।60 सीटों की अगली लिस्ट में कई नए चेहरे भी सामने आंएंगे। जिनमें कई ऐसी सीटें भी हैं, जहां से अभी कांग्रेस के विधायक नहीं हैं। बीजेपी के विधायकों को घेरने के लिए कांग्रेस नए चेहरों पर दांव लगा सकती है। ट्रेलर – टीज़र से यह तो समझ में आ रहा है कि आने वाली पिक्चर कैसी होगी .. ?

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close