दिल्ली फ्लाईट बुकिंग शुरू पर मार्च के महीने में केवल पांच फ्लाईट-जबलपुर प्रयागराज का अता पता नहीं

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासपुर से दिल्ली उड़ान की बुकिंग मार्च के महीने में प्रारंभ होने के समाचार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अलायंस एयर की वेबसाइट पर यह मार्च के महिनो में केवल 5 दिनों के लिए उपलब्ध है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

समिति के अनुसार ये पांच दिन भी 1 मार्च, 4 मार्च, 11 मार्च 13 मार्च और 29 मार्च है अर्थात् दिल्ली की रेगुलर फ्लाईट की बुकिंग अभी भी प्रारंभ नहीं हुई है और उक्त फ्लाईट स्पेशल फ्लाईट अधिक लगती है।

गौरतलब है कि वर्तमान में बिलासपुर से दिल्ली के लिए प्रतिदिन एक फ्लाईट है जो कि सप्ताह में 4 दिन जबलपुर होकर और सप्ताह में 3 दिन प्रयागराज होकर आ-जा रही है। समिति ने अलायंस एयर से इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है और पूरे सातों दिन फ्लाईट बहाल न होने तक अपने आंदोलन को जारी रखने का फैसला किया है।

इसके तहत समिति के द्वारा शनिवार 10 फरवरी 12 बजे मानव श्रृंखला आंदोलन यथावत रखने का निर्णय बरकरार रखा गया है। इस दिन देवकी नंदन चैक से रामसेतु होते हुए अरपा पार तक मानव श्रृंखला बनाई जायेगी।

समिति ने इस मानव श्रृंखला के सफलता के लिए अपना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया है और अब तक जिला अधिवक्ता संघ, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जिला एनएसयू आई, आदर्श युवा मंच जिला ताइकांडो संघ और रेल्वे क्षेत्र के युवा साथियों के साथ अब तक सम्पर्क कर लिया गया है।

सभी ने मान श्रृंखला को अपना समर्थन देने की बात कही। समर्थन जुटाने का यह सिलसिला आज और कल भी जारी रहेगा। कल 08 फरवरी दोपहर 2.00 बजे महाधरना स्थल पर तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक भी रखी गयी है जिसमें सभी को आमंत्रित किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close