विभागो ने संविदा कर्मियों की मांगी जानकारी,तत्काल भेजने कहा

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।दैनिक वेतन भोगी ,अनियमित ,संविदा कर्मचारियों के संबंध में जानकारी को लेकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने सभी मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय) को पत्र जारी किया है और तत्काल जानकारी मांगी है। बता दें कि पिछले दिनों विभागों से जानकारी मंगाने में विभाग प्रमुख अफसरों की ढिलाई के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसके बाद सभी कर्मचारी संगठन विरोध में उतर आए.साथ ही संगठनों ने 16 मार्च को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी भी की है। इसे देखते हुए अब विभागों ने तत्काल जानकारी मंगाने को लेकर पत्राचार शुरू कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वन विभाग के अलावा संचालक स्वास्थ्य में सभी मेडिकल कॉलेज के डीन,डीकेएस, डेंटल ,होम्योपैथी, सिकलसेल केंद्र के प्रमुखों से बीते पांच, दस सालों में कार्यरत अनियमित संविदा कर्मियों की जानकारी मांगी है। साथ ही पीसीसीएफ ने भी सभी क्षेत्रीय सीसीएफ और अन्य विंग के प्रमुखों से दैनिक वेतन भोगी, अनियमित, संविदा कर्मियों की जानकारी तत्काल भेजने कहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close