Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान में कांग्रेस की 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

Shri Mi
3 Min Read


Rajasthan Congress Candidate List/राजस्थान में कांग्रेस (Congress) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 43 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इस सूची में सीएम गहलोत के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas), परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) और अर्जुन सिंह बमानिया (Arjun Singh Bamaniya) का नाम भी शामिल है, खाचरियावास सिविल लाइन्स से चुनाव लड़ेंगे. जबिक परसादी लाल मीणा को लालसोट से टिकट दिया गया है. वहीं, बमानिया को बांसवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Congress Candidate List/कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 33 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी जिसमें सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी का नाम शामिल था. कांग्रेस ने 200 में से अब तक 76 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. 

दूसरी लिस्ट में 15 मंत्रियों को टिकट दिया गया है। खाजूवाला से गोविंद मेघवाल, बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला, झुंझुनूं से बृजेंद्र सिंह ओला, कोटपूतली से राजेंद्र यादव, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास, बानसूर से शकुंतला रावत, डीग कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह, वैर से भजनलाल जाटव, दौसा से मुरारीलाल मीणा, लालसोट से परसादी लाल मीणा, सांचौर से सुखराम बिश्नोई, बांसवाड़ा से अर्जुन बामणिया, निंबाहेड़ा से उदयलाल आंजना, मांडल से रामलाल जाट और अंता से प्रमोद जैन भाया को टिकट मिला है।

कांग्रेस उम्मीदवारों की 43 की लिस्ट में केवल दो नए चेहरे हैं, बाकी सभी या तो मौजूदा विधायक हैं या पिछली बार के बागी या हारे हुए उम्मीदवार है। सोजत से पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य और नोखा से रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी नए चेहरे हैं।

Rajasthan Congress Candidate List.एक दिन पहले आई थी 33 उम्मीदवारों की पहली सूची: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची शनिवार को जारी कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति ने 33 नामों पर अंतिम मुहर लगाई थी। सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत पहली सूची में 29 मौजूदा विधायकों के नाम हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close