रुद्रातिरूद्र महायज्ञ:नगर निमंत्रण के लिए भव्य शोभायात्रा बुधवार को,देशभर के संत और बिलासपुर शहर के श्रद्धालु होंगे शामिल,वैदिक मंत्रोच्चारण और जयघोष से गूंजेगा शहर

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर।परमहंस स्वामी शारदानंद  सरस्वती द्वारा संकल्पित रूद्रातिरूद्र महायज्ञ की नगर निमंत्रण शोभायात्रा 2 दिसंबर को राम मंदिर तिलक नगर से प्रारंभ होगी और शहर के मुख्य मार्ग होते हुए शहर निमंत्रण देते हुए यज्ञ स्थल पहुंचेगी । इस शोभायात्रा में देश भर से आए संत शामिल होंगे। जिसमें की मुख्य रूप से महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद महाराज, महामंडलेश्वर विनय दास  महाराज , स्वामी विवेकानंद सरस्वती फिरोजाबाद, स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जयपुर,  देवघर बाबा धाम से आए यज्ञ आचार्य पंडित गिरधारी झा पंडित केदार झा सहित बड़ी संख्या में संत और शहर के लोग शामिल होंगे।इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक  गिरधारी लाल अग्रवाल ने बताया कि शोभा यात्रा 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजे राम मंदिर तिलक नगर से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गोल बाज़ार, तेलीपारा, अग्रसेन चौक होते हुए यज्ञस्थल पहुंचेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शोभायात्रा की तैयारियों पर कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सोंपी गई है।लेकर अंचल के श्रद्धालु उत्साहित हैं। इसमें ब्रम्हा, विष्णु, महेश, इंद्र , चित्रगुप्त ,तांत्रिक प्रेत की झांकी के अलावा जटायु रावण युद्ध , उड़ीसा की प्रसिद्ध घण्टा पार्टी , के साथ ही छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध कर्मा नृत्य, रावत नाच एवं घोड़े हाथी आदि शोभा बढ़ाएंगे। आज की बैठक महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में हुई, जिसमें बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, आयोजन समिति के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, संयोजक बेनी गुप्ता, पंडित दिनेश पांडे, डॉ राजकुमार खेत्रपाल , राजेन्द्र अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल , देवीदास वाधवानी, पवन वाधवानी, सुरेंद्र गुंबर, नानकराम, विष्णु अग्रवाल ,राजू भाई, नित्यानंद, जुगल गाड़ोदिया,  हीरालाल, पुरषोत्तम चन्द्राकर, मार्कण्डेय चन्द्राकर, जवाहर सराफ, प्रकाश ग्वालानी,  विष्णु मुरारका ,सुनील सोनथालिया, जय प्रकाश, बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन, बिलासपुर होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

शोभा यात्रा को लेकर अंचल में उत्साह–
शोभायात्रा को लेकर नगर में उत्साह का माहौल है, जिसके स्वागत की व्यापक तैयारियां की गईं हैं। तिलक नगर में पुष्पहार से डेयरी संचालकों द्वारा स्वागत किया जाएगा। डेयरी संघ के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने सभी से स्वागत की अपील की है। वहीं सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू सलूजा सदर में पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत करेंगे। गोल बाजार में होटल व्यावसायी संघ, तेलीपारा में गणेश अग्रवाल, विष्णु मुरारका, टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर सुनील अग्रवाल सहित कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष अमरजीत सिंह टुटेजा व पूर्व अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने स्वागत की विशेष तैयारियां की हैं। इसी क्रम में अग्रसेन चौक पर ओमप्रकाश अग्रवाल के साथ कपड़ा व्यवसायी, लिंक रोड से श्रीकांत वर्मा मार्ग पर मौसाजी स्वीट्स तथा मेग्नेटो मॉल से लेकर रूद्र नगर तक सामाजिक संस्थाओं व व्यापारियों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। सदर बाजार, तेलीपारा आदि स्थानों पर पेयजल, स्वल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई है। इस कार्य में गोपाल शर्मा प्रयास कर रहें हैं।

close