
सरपंच ने पहले रिपोर्ट दर्ज कराया..फिर साथियों के साथ शिकायतकर्ता को बंधक बनाकर अधमरा किया..CCTV में कैद हुआ नजारा..जाने मारपीट की वजह
बिलासपुर—(दिलीप तोलानी) जिले के तखतपुर जनपद क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत ढनढन में दबंग सरपंच ने स्थानीय साथियों के साथ मिलकर एक ग्रामीण का बंधक बनाया और मारपीट किया है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही सरपंच ने अपने साथियों के साथ थाना का घेराव कर खुद पीड़ित बताया था। सुरक्षा की मांग भी किया…