सरपंच पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार,यह है मामला

Shri Mi
1 Min Read

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के दुआरी ग्राम पंचायत के सरपंच को लोकायुक्त पुलिस ने पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेन्द्र वर्मा ने आज बताया कि दुआरी के सरपंच नरेंद्र शुक्ला ने भोलगढ़ गांव निवासी गुलाब प्रसाद पांडेय के दुआरी स्थित मकान के सामने शासकीय भूमि पर प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास योजना के अन्तर्गत निर्मित शौचालय को हटवाने के एवज में चार लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके बाद मामला दो लाख रुपए में तय हो गया। कल फरियादी गुलाब पचास हजार रुपए नगद एवं डेढ़ लाख रुपए का चेक लेकर आरोपी सरपंच के पास पहुंचा, तो आरोपी नगदी रख ली और चेक उसे यह कहकर वापस कर दिया कि, जब रुपए होंगे तो दे देना।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close