एक दिन पहले दस्तावेज मिला..दूसरे दिन वहीं से 95 हजार नगद बरामद…पुलिस कप्तान ने बताया..जल्द पकड़ाएगा आरोपी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— बिल्हा पुलिस कार्रवाई से बचने आरोपी ने करीब एक लाख रूपये फेंक कर फरार हो गया है। पुलिस कप्तान ने खुलासा किया कि जबकि उसी स्थान पर एक दिन पहले पतासाजी के दौरान जमीन के दस्तावेज और पेटी को बरामद किया गया। दूसरे दिन उसी स्थान से 95 हजार रूपये जब्त किया गया। मामले में आरोपी की पतासाजी की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 का अपराध दर्ज किया गया है। 
बिलासागुड़ी में पुलिस कप्तान ने खुलासा किया कि शोभाराम कोसले ने 1 अप्रैल 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया। आवेदनकर्ता ने बिल्हा पुलिस को बताया कि गांव के ही रोहित यादव को अपना जमीन बेचा है। जमीन की रजिष्ट्री 27 मार्च को किया। रजिस्ट्री में मिले चेक और नगदी रकम मे से 95,000 रूपया अपने घर में रखा। दूसरे दिन नगदी लेने गया तो 95,000 रूपए  समेत दस्तावेज और पेटी गायब थी। पुलिस ने शोभाराम की शिकायत पर अपराध दर्ज किया।
संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बिल्हा पुलिस ने एडिश्नल पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पतासाजी अभियान चलाया। थाना प्रभारी की अगुवाई में बिल्हा पुलिस टीम ने छानबीन किया। 4 अप्रैल को शोभाराम कोसले ने फोन कर बताया कि नगदी 95000 रूपये समेत दस्तावेज और घर की बाडी स्थित पैरावट के पास मिल गया है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि छानबीन के दौरान पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने चोरी की रकम समेत सारे सामान बाड़ी में छोड़ दिया। जबकि एक दिन पहले ही पुलिस टीम ने उसी स्थान से दस्तावेज और पेटी बरामद किया था। दूसरे दिन उसी स्थान पर नगद 95 हजार रूपये पाया गया। जबकि पुलिस टीम ने एक छानबीन के दौरान रूपये को छोड़कर सारे सामान  को बरामद किया था।
संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार अभियान चलाकर आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी को धर दबोचा जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित के परिवार और परिजनों से परिचित है।
close