पन्द्रह दिनों में 25 हजार से अधिक आवेदन…ग्रामीणों के बीच पहुंचे अवनीश..बताया..अधिकारियो ने समस्याओं को किया तत्काल दूर

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर…जिले में आयोजित राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिला है। जिले में आयोजित विभिन्न शिविर में राजस्व संबधित काम काज और समस्याओं को लेकर कुल 37,660 आवेदन दर्ज किया गया। इसमें 11,915 आवेदन राजस्व विभाग के शामिल हैं। इसके अलावा 25 हजार 745 आवेदन अन्य विभागों के मिले। अधिकारियों ने भी अधिकांश मामलों का मौके पर ही निराकरण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

         बताते चलें कि कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर 1 फरवरी से 15 फरवरी तक राजस्व पखवाड़ा शिविर लगया गया। पन्द्रह दिनों तक दूरदराज के ग्रामों में 224 शिविर आयोजित किए गए। लोगों ने भी शिविर पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखा। अधिकारियों ने भी तत्परता दिखाते ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया।

इस दौरान कलेक्टर अवनीश शरण ने भी आधे दर्जन शिविरों में पहुंच कर कामकाज का जायजा लिया। हितग्राहियों से बातचीत भी किया। इस दौरान हितग्राहियों ने शिविर को लेकर अपनी खुशियों को जाहिर किया।

       जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पन्द्रह दिनों तक लगाए गए 224 शिविरों में भू स्वामियों का बी वन की समस्याओं को दूर किया गया।  शिविर में नामांतरण के 637,अविवादित बंटवारा के 235, अभिलेख अपडेट 290, अभिलेख त्रुटि सुधार 315, नक्शा बटांकन 86, सीमांकन 140, डायवर्सन के 47, वृक्ष कटाई के 7, जाति प्रमाण पत्र 3176, निवास के 2797, आय के 2851और राजस्व संबंधी अन्य 1110 समस्याओं को लेकर आवेदन मिले।

 शिविर में राजस्व के अलावा अन्य फ्लैगशिप योजनाओं और सेवाओं से जुड़े 25 हजार 745 लोगों ने आवेदन किया। इसमें ज्यादातर समस्याओं का अधिकारियों ने तत्काल निराकरण किया। इसमें प्रमुख रूप से आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, पीेएम किसान सम्मान, प्रधानमंत्री आवास, पीएम उज्जवला योजना, केसीसी योजनाएं शामिल हैं।

close