IPL पर सट्टा खिलाते पकड़ा आरोपी…सामान और नगद बरामद..हिर्री पुलिस ने शराब परिवहन करते तीन को किया गिरफ्तार

Editor
3 Min Read
बिलासपुर–तोरवा पुलिस ने आईपीएल पर आनलाइन सट्टा खिलाते आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सरकंडा थाना निवासी नितेश कुमार यादव है। मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस ने बुधवारी बाजार स्थित ठिकाने पर रेड कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया। मौके से आरोपी के पास से 1 मोबाईल, 1200 रूपये बराम किया। जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफतार करने के बाद न्यायालय किया गया है। वहीं एक अन्य मामले में हिर्री पुलिस ने भी निजात अभियान के तहत दो अलग अळग ठिकाने से कुल 9 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। 
 
 
आईपीएल पर सट्टा खिलाते गिरफ्तार
तोरवा थानेदार के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि बुधवारी बाजार  में नितेश कुमार यादव नाम का एक व्यक्ति ऑनलाईन सट्टा खिला रहा है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मौके पर धावा बोला। नितेश यादव को गुजरात टाईटन और मुंबई इंडियन के बीच खेले जा रहे मैच में ऑनलाईन जुआ खिलाते धर दबोचा। 
पुलिस ने मौके पर आरोपी के कब्जे से 1 नग रियलमी कंपनी का मोबाईल और नगदी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ 7 छत्तीसगढ जुआ  प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया है।
हिर्री थानाः दो अलग अलग कार्रवाई…47 पाव शराब जब्त
हिर्री पुलि से आपरेशन निजात अभियान के तहत दो अलग अलग प्रकरणों में कुल 47 पाव शराब बरामद किया है। इसके अलावा एक मोटरसायकल भी जब्त किया है। तीन आरोपियों पर विधिवत कार्रवाई करने के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
हिर्री थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह ने बताया कि .मुखबिर की सूचना पर ग्राम झल्फा मोड के पास धावा बोलकर शांतनु बंजारे रोहित बघेल निवासी मुढीपार थाना बिल्हा  के कब्जे से मोटर सायकल के साथ करीब सात लीटर से अधिक देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर  न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के हवाले किया गया। दूसरे मामले में पुलिस टीम ने पेण्ड्रीडीह चौक के पास से माखन लाल रात्रे निवासी मुढीपार के कब्जे से करीब डेढ़ लीटर से अधिक मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है। साथ ही नगद भी जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। 
close