बिलासपुर—-सरकन्डा निवासी पीडिता ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दो साल पहले अशोकनगर निवासी हरीश सेन से पहचान हुई। इसके बाद दोनो के बीच नम्बर का अदान प्रदान हुआ। दोनो मोबाईल से बातचीत करने लगे। इस बीच आरोपी ने शादी का झांसा देकर 18 दिसम्बर 2020 को आरोपी अपने घर अशोकनगर लेकर गया। और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया । इसके बाद आरोपी कई बार घर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा । दबाव बनाने पर आरोपी ने अब शादी से इंकार कर दिया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम को रवाना किया गया। पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया है। अन्ततः टीम ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी को लोरमी जिला मुंगेली मसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
Join WhatsApp Group Join Now