नशीली दवाइयों के साथ पकड़ाया आरोपी….मोबाइल दुकान को निशाना बनाने वाला गिरफ्तार…..सामान जब्त…दोनो को जेल

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- सरकंडा और बेलगहना पुलिस ने अलग अलग अपराध में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। कार्रवाई के दौरान सरकन्डा पुलिस ने एक आरोपी को नशे की टेबलेट के साथ धर दबोचा है। आरोपी के पास से पुलिस ने 315 नग टेबलेट जब्त किया है। एनडीपीएस का अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कराया है। बेलगहना पुलिस ने भी मोबाइल दुकान में हाथ साफ करने वाले आरोपी को पकड़ कर न्यायालय के हवाले किया है। एनडीपीएस के पकड़े गए आरोपी का नाम विकास चन्द्रा और मोबाइल दुकान में चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम सुख सिंह बैगा है।

एनडीपीएस का आरोपी गया जेल

सरकन्डा पुलिस के अनुसा्र मुखबीर ने बताया कि एक व्यक्ति नगोई रोड खमतराई स्थित टेंट हाउस के पास नशीला टेबलेट बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। खबर मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया।  रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी को धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जबड़ापारा पाठक बगीचा निवासी विकास चन्द्रा बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से  प्रतिबंधित 315 नग नशीला टेबलेट जब्त किया गया। एनडीपीएस का अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

मोबाइल दुरान में किया हाथ साफ..गिरफ्तार
बेलहगना पुलिस के अनुसार खोंगसरा निवासी गणेश प्रसाद राठौर ने बताया कि वह मोबाइल दुकान का संचालन करता है। 8 सितम्बर की दरमियानी रात्रि शटर और ताला तोड़कर दुकान से किसी  ने मोबाइल रेडियो, बैटरी, चार्जर, चिप पार कर दिया है। मामले में तत्काल अपराध दर्ज किया।
टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी को अंजाम दिया गया।  मुखबिर से जानकारी मिली कि ग्राम तुमाडबरा निवासी सुखसिंह बैगा चोरी की मोबाईल और अन्य सामान बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। जानकारी के बाद संदेही सुखसिंह बैगा को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी जुर्म कबूल किया। सुखसिंह बैगा से दो रेडियो, एक बॉक्स, अलग अलग कंपनियों की 7 मोबाईल, चार मोबाईल बैटरी, चिप और एयरफोन जब्त किया गया। आरोपी सुखसिंह बैगा को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है।

close