अलग अलग थानों में कार्रवाई…25 लीटर से अधिक देशी शराब बरामद…पकड़े गए चारों आरोपियों का न्यायिक रिमाण्ड

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- पुलिस ने चार अलग अलग कार्रवाई के दौरान शराब का अवैध परिवहन करते कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुल 25 लीटर शराब भी जब्त किया है। सरकन्डा पुलिस ने तीन आरोपियों से 18 लीटर और सिटी कोतलवाली पुलिस ने एक आरोपी से सात लीटर शराब जब्त किया है। चारो आरोपियों के खिलाफ अलग अलग धारा-34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। चारो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। पकड़े  चारो आरोपी कौशल साहू रामनगर,कमलेश लोधी डबरीपारा,प्रभात कुंभकार किसानपारा सरकन्डा और पुन्टी ऊर्फ करन खटिक टिकरापारा का रहने वाला है।
सरकन्डाः 18 लीटर के साथ तीन गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि थाना सरकंडा क्षेत्र में मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर शराब परिवहन करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बहतराई चौक सरकंडा से कौशल साहू को 35 नग देसी मदिरा प्लेन के साथ पकड़ा है।
इसके अलावा कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बसंत विहार चौक से कमलेश लोधी को पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से भी 35 नग देसी मदिरा प्लेन जब्त किया है। पुलिस ने तीसरी कार्रवाई में चाटीडीह रामायण चौक से प्रभात कुंभकार को 30 नग देशी मदिरा प्लेन जब्त किया है।
तीनों आरोपियों से कुल 100 नग देसी मथुरा प्लेन करीब 18 लीटर शराब बरामद किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग अलग 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
सिटी कोतवाली करीब सात लीटर शराब
सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खटिक मोहल्ला टिकरापारा में धावा बोलते हुए पुन्टी उर्फ करन खटिक  को करीब सात लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है।  प्रदीप कुमार आर्य ने बताया कि रेड कार्यवाही कर आरोपी पुन्टी उर्फ करनसे 37 पाव शराब बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) का अपराध दर्ज किया गया। विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close