दो अलग अलग थानों में कार्रवाई….भारी मात्रा में शराब बरामद…पढ़ें खबर..कैसे पकड़ाया मोटर सायकल चोरी का आरोपी

Editor
3 Min Read
बिलासपुर— कोटा और सरकन्डा पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब की अवैध बिक्री करते आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में पुलिस ने शराब भी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों को आबकारी की अलग अलग धाराओं के तहत अपराध करने बाद न्यायालय के हवाले किया है। 
 
 
कोटा में 61 पाव शराब बरामद
कोटा पुलिस ने अलग अलग दो कार्रवाई के दौरान 61 पाव देशी मदिरा बरामद किया है। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों को आबकारी एक्ट 34(2) के तहत गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है। 
अतिरिक्त पुलिस कप्तान ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने बताया कि 4 जुलाई की शाम कोटा पुलिस ने ग्राम गनियारी स्थित चौक गनियारी-चक्राकुंड सडक मार्ग में धावा बोला। नहर के पास दो अलग-अलग व्यक्तियों से कुल 61 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब  और एक मोटरसाइकिल जप्त किया है। दोनो के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया। पकड़े गए दोनो आरोपी घुटकू और कोनी के रहने वाले है। आरोपियों का नाम सोनू धीवर और दीपनारायण निर्मलकर है।
 
 
सात लीटर शराब बरामद
सरकंडा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर चिल्हाटी धनुहार पारा में धावा बोला। एक व्यक्ति को अवैध रूप से महुआ शराब बिकी करते धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी का नाम गणेश मरावी है। आरोपी से कुल सात लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। साथ ही नगद भी बरामद किया गया। आबकारी एक्ट के  तहत आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी का नाम गणेश मरावी है।
दो मोटरसाकल जब्त..नाबालिग गिरफ्तार
हिर्री पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर चोरी की मोटरसायकल बेचने के फिराक में घूम रहे नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। नाबालिग के कब्जे से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसायकल भी बरामद किया है। हिर्री थानेदार हरविन्दर ने बताया कि मुखबीर की जाानकारी पर भोजपूरी टोल प्लाजा के पास धावा बोला गया। मौके पर एक नाबालिग को चोरी की मोटर सायकल बिक्री के लिए ग्राहक को तलाशते पकड़ा गया। 
पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि अपने साथी कुंदरापारा सिरगिट्टी निवासी करन साहू के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। करन पुलिस टीम को देखते ही मोटरसायकल छोड़ कर फरार हो गया है। पुलिस ने दोनो मोटरसायकल बरामद करने के बाद नाबालिग को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा है। साथ ही फरार आरोपी की तलाश भी कर रही है। 
close