ब्रेकिंग-मछली विभाग के चार अधिकारियों पर कार्रवाई,मत्स्य पालन तालाब खनन में गड़बड़ी का मामला

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर/मछली पालन विभाग के संचालक नारायण सिंह नाग ने बताया कि कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में मछली पालन हेतु तालाब खनन में गड़बड़ी का मामला पाए जाने पर सहायक संचालक मछली पालन कांकेर सहित कुल चार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि तालाब खनन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कलेक्टर कांकेर द्वारा इस मामले की जांच में शिकायत सही पाए जाने पर सहायक संचालक मछली पालन कांकेर सुदेश कुमार साहू, एएफओ टी.आर. भंडारी, मत्स्य निरीक्षक अशोक गाइन एवं दिनेश कुमार श्रीवास्तव को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया था। इसके पश्चात विस्तृत जांच पड़ताल में सहायक संचालक श्री साहू एवं मत्स्य निरीक्षक श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव की संलिप्तता न पाए जाने के कारण उक्त दोनों अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है। निलंबित एएफओ श्री टी.आर. भंडारी एवं मस्त्य निरीक्षक श्री अशोक गाइन के विरूद्ध विभागीय जांच चल रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संचालक श्री नाग ने बताया कि विभागीय जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर शासन को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन हेतु तालाब खनन योजना के तहत लाभान्वित हितग्राही कृषकों को अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को 40 प्रतिशत, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा महिला वर्ग के हितग्राहियों को 60 प्रतिशत अनुदान योजना के तहत दिया जाता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close