सांसद की गाड़ी की चेकिंग से कार्यकर्ता भड़के, अधिकारियों से हुई बहस

Shri Mi

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में मंगलवार को राज्य पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों की एक टीम ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं मौजूदा सांसद निशीथ प्रमाणिक के वाहन को जांच के लिए रोक लिया। इससे जिले में विवाद पैदा हो गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा नेता निशीथ प्रमाणिक कूच बिहार से फिर से चुनावी मैदान में हैं। टीम ने दिनहाटा में मंगलवार को निशीथ प्रमाणिक के काफिले में शामिल गाड़ियों को टीम ने चेकिंग के लिए रोका। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह वाहन मंत्री का है, इसलिए इस तरह जांच नहीं की जा सकती। इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई।

हालांकि, पुलिस और ईसी अधिकारियों की टीम ने उनके तर्क को मानने से इनकार कर दिया। टीम ने पूरे वाहन की जांच की, उसमें से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।

आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली थी। इस पर अभिषेक बनर्जी ने आपत्ति जताई थी। हालांकि, अभिषेक ने बाद में स्पष्ट किया था कि उनकी आपत्ति तलाशी से संबंधित नहीं थी।

ईसीआई ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close