Skin Care Tips: गर्मी के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखने के टिप्स

Shri Mi

Skin Care Tips।गर्मियों में स्किन की देखभाल करना जरूरी हो जाता है, इस मौसम में तेज धूप और पसीने की वजह से चेहरा चिपचिपा हो जाता है. इसके साथ ही चेहरे पर पिंपल्स और दाग धब्बों के निशान भी दिखने लग जाते हैं जिस वजह से चेहरे की खूबसूरती कम होने लगती है. हर कोई यही चाहता है कि उनका चेहरा बेदाग और ग्लोइंग नजर आए. इसके लिए हर महीने पार्लर जाकर आजकल लोग खर्चा भी करते हैं, लेकिन कुछ वक्त बाद ही स्किन दोबारा से पहले की तरह हो जाती है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Skin Care Tips।गर्मी के मौसम में चेहरा जल्दी ऑयली हो जाता है और इसमें जल्द ही गंदगी जमा होने लगती है. गर्मी के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखने के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं.

गर्मी का मौसम अपने साथ स्किन से जुड़ी कई समस्याएं लेकर आता है. इस मौसम में लगभग हर किसी को स्किन से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती है. ऐसे में जो लड़कियों रोज मेकअप लगाती हैं उनके लिए परेशानी और भी बढ़ सकती है.Skin Care Tips

इससे उनकी स्किन जल्दी खराब हो सकती है. इस मौसम मे आप मेकअप प्रोडक्ट्स से अपनी स्किन को जितना बचाकर रखेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा होगा. साथ ही गर्मी का मौसम आते ही आपको ऑयली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए. इस मौसम में ऑयली प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आपकी स्किन ज्यादा ऑयली हो जाएगी और ब्लैकहेड्स की समस्या भी बढ़ जाएगी. गर्मी में भी स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो करें.

गर्मी में ज्यादा मेकअप लगाना आपके लिए परेशानी बन सकता है. दरअसल, मेकअप प्रोडक्ट्स को बनाने में जिन चीजों को इस्तेमाल किया जाता है उससे आपको गर्मी के मौसम में एलर्जी हो सकती है जिससे चेहरे पर मुंहासे और रैशेज की समस्या हो सकती है. इसके साथ ही इस मौसम में ज्यादा हैवी मॉइस्चराइजर न लगाएं.

इससे आपकी स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं और स्किन जल्द ही अपना नेचुरल ग्लो खो सकती है. गर्मी के मौसम में सल्फेट से बने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.Skin Care Tips

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close