रतनपुर के बाद अब कोनी पुलिस को सफलता…साढ़े सात लाख नगद बरामद…दिया गोलमोल जवाब…दर्ज हो गया अपराध

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—आगामी विधानसभा के मद्देनजर पुलिस कार्रवाई दिनों दिन तेज होती जा रही है। दो दिन पहले रतनपुर पुलिस ने कार से 6 लाख रूपए बरामद किए । इसी क्रम में कोनी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान  7.50 लाख रूपये नकदी बरामद किए हैं। संतोषप्रद जवाब पेश नहीं किए जाने पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 102 का अपराध दर्ज किया है।

आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर वाहन चेकिंग अभियान को पुलिस ने तेज कर दिया है। अभियान के दौरान दो दिन पहले ही रतनपुर पुलिस ने एक कार से 6 लाख रूपए बरामद किए थे। इसी क्रम में कोनी थाना के सामने थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे की अगुवाई में वाहन चेेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान मारूति सेलेरियो से  7.50 लाख रूपये नगद बरामद किया है। पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने गोलमोल जवाब दिया। पुलिस ने धारा 102 जाफौ के तहत अपराध दर्ज कर राशि को राजसात किया है।

close