बेटी के निधन के बाद मोबाइल नम्बर से 9 लाख की ठगी..बुजुर्ग महिला ने की पुलिस शिकायत…चपेट में आया सायबर आरोपी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— सिविल लाइन पुलिस ने बैंक से फर्जीवाडा़ कर लाखों रूपयों की ठगी के आरोपी को  पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 66 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। आरोपी कुशल खत्री इंदौर का रहने वाला है। 
सिविल लाइन थानेदार परिवषेष तिवारी ने बताया कि तिलकनगर निवासी 84 वर्षीय कुसुम पवार ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि कलेक्टरेट शाखा में पेंशन अकाउंट है। पेंशन अकाउन्ट से  बेटी का भी अकाउंट लिंक था। बेटी के स्वर्गवास के बाद रजिस्टर्ड नम्बर कम्पनी ने किसी दूसरे को अलॉट कर दिया है।   शायद नम्बर का इस्तेमाल कर आरोपी ने पेंशन खाता से 9 लाख राशि की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।
 मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने इंदौर निवासी कुशल खत्री पिता भगवान दास को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल किया । आरोपी ने बताया कि ठगी को अंजा्म देने के लिए सबसे पहले एसबीआई यूनो बैंक एप्प डाउनलोड किया ।इसके बाद बुजुर्ग महिला के खाते से रकम का आहरण किया है।
 
आरोपी ने बताया कि खाते से निकाले गए रूपयों को नशे के शौक में उडा़ दिया है। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की गयी है।
close