पुलिस की संयुक्त कार्रवाई..अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह पकड़ाया..तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर मिली जेल

Editor
2 Min Read
बिलासपुर—तारबाहर और एसीसीयू की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध नशा के खिलाफ अभियान चलाकर 6 किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गैंग का भांडा फोड़ा है।पुलिस ने बिहार, पश्चिमी चम्पारण निवासी तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट 20 (बी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया है।
 
पकड़े गए आरोपियों का नाम पता ठिकाना
1) राजु कुमार पिता गोपीचन्द शाह, निवाली गौखुला, थाना शिकारपुर, जिला पश्चिमी चम्पारण (बेतिया), बिहार,
2)अमित कुमार पिता अनिल प्रसाद निवासी जयसिंगपुर, थाना सिकटा, पोस्ट शिकारपुर, जिला पश्चिमी चम्पारण
3)संजय पटेल पिता सतेन्द्र पटेल, निवासी ग्राम बरदेही, थाना सिकटा, जिला पश्चिमी चम्पारण (बेतिया), बिहार
 तारबाहर थानेदार मनोज नायक ने बताया कि एसीसीयू के साथ संयुक्त अभियान के दौरान अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर टीम के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन बिलासपुर पार्सल गेट स्थित साईं मंदिर ( के पास तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। संदिग्धों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह गणेश नगर निवासी आदिल खान पिता अफजल खान के घर पर किराए से रहते हैं। आदिल खान के घर को उत्तरप्रदेश निवासी आजाद आलम ने किराए पर लिया है।
इस दौरान गोलमोल जवाब देने पर पुलिस ने  तीनों से सख्ती से पेश आया। इसके बाद तीनों ने अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना कबूल किया। तीनो पूछताछ के दौरान जानकारी साझा किया कि वह गांजा बिक्री के लिए किन किन लोगों से मिलते है। तारबाहर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जानकारी हासिल कर जल्द ही आरोपियों को बेनकाब किया जाएगा। फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। तीनों को न्यायालय के हवाले कियाग या है।
close