बदमाश,गुंडा, अपराधियों पर पुलिस का चौतरफा हमला…कहीं दारू, गांजा बरामद…चार वारंटी समेत दस गिरफ्तार…दुष्कर्मी भी पकड़ाया..बुलेट प्रेमियों को अंतिम चेतवानी

Editor
6 Min Read
बिलासपुर– निजात अभियान के चलते पिछले दो महीनों से गुंडा, बदमाश, अपराधी से लेकर कोचिया और शोहदों का जीना मुश्किल हो गया। पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर कोनी, सिविल लाइन,सरकन्डा, बिल्हा,चकरभाठा, बेलगहना पुलिस ने अलग अलग मामलों में अलग अलग क्षेत्र से करीब एक दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में वारंटी, दुष्कर्मी, गांजा तस्करऔर कोचियों समेत बिगड़े नवाब भी शामिल हैं।
सरकंडा पुलिस कार्रवाई में दो लाख कीमती गांजा बरामद
थानेदार फैजूल होदा शाह ने बताया कि सरकन्डा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर गांजा बिक्री करते आरोपी  को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से सरकण्डा पुलिस टीम ने करीब साढ़े 10 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम लखन करोसिया है। आरोपी कस्तूरबा नगर दुर्गा मंदिर के पास सिंधी कालोनी का रनहे वाला है। और को घेराबन्दी के दौरान शिवघाट कोनी रोड से गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया।
दो युवकों को शांति भंग करना पड़ गया भारी
फैजूल होदा ने बताया कि थाना क्षेत्र के चांटीडीह में मस्ताना मंदिर के पास के ठेला लगाने को लेकर मा्रपीट के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मा्मले में पीड़ित करन कश्यप ने शिकायत दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि वह अपने घर के पास खड़ी कुल्फी ठेला में ताला लगाने गया। इसी दौरान सोनू ठाकुर उर्फ बिहारी और लाला वैष्णव  ने कुल्फी ठेला लगाने को लेकर विवाद किया। दोनों ने कहा कि यदि ठेला लगाना चाहते हो तो प्रतिदिन शराब के लिए 100 रूपए देना होगा। मना करने पर दोनो गाली गलौच करना शुरू कर दिया। दोनों ने हाथ पैर से मारा पीटा। मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कप न्यायालय में पेश किया गया है।
नाबालिग लड़की से व्यभिचार..आरोपी गिरफ्तार
बेलगहना पुलिस चौकी ने नाबालिक के साथ शादी झांसा देकर बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित दास मानिकपुरी कसनिया थाना कटघोरा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार 2 अप्रैल को पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। लिखित रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 366,376 और 04,06 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। आरोपी रोहित दास को कटघोरा कोरबा से विधिवत गिरप्तार करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
देशी अंग्रेजी शराब के साथ मोटरसायकल जब्त
अपराध क्रमांक –  162/2023
 धारा – 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट
बिल्हा पुलिस ने शराब की अवैध शराब बिक्री के आरोप में ग्राम मुरकुटा अस्पताल के पास एक व्यक्ति को पकड़ा है। मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान आरोपी राजू बरगाह से करीब 6 लीटर देशी विदेशी शराब जब्त किया गया।  बिना नंबर की गाड़ी को भी बरामद किया गया। आरोपी पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्रवाई की गयी है।
कोनी पुलिस ने 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार
कोनी पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर फरार 4 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थानेदार ने बताया कि पकड़े गए वारंटियों में प्रमोद कौशिक बेमेचरा का रहने वाला है। आरोपी को नवापारा, घुटकू से गिरफ्तार बेमेतरा पुलिस के हवाले किया गया है। जबकि बिलासपुर निवासी पकलू गोड़ रामाधार पोर्ते को फोकटपारा से गिरफ्तार किया गया है। चौथा आरोपी मथुरा प्रसाद लास्कर को बनियाडीह, पौंसरा से धर दबोचा गया है।
आनलाइन जुआ खिलाते चकरभाठा पुलिस ने पकड़ा।
थाना चकरभाठा पुलिस ने छत्तीसगढ़ राज्य जुआ अधिनियम 2022 के तहत आनलाइन सट्टा खिलाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम ओम प्रकाश मंगतानी है। आरोपी चकरभाठा कैम्प का निवासी है। मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान आरोपी चकरभाठा वार्ड क्रमांक 12 पानी टंकी के पास से पकड़ा गया। पुलिस के अनुसा्र आरोपी  मोबाईल के माध्यम से लोगों के रूपयों को आनलाइन बैंगलौर और मुंबई के मध्य खेले जा रहे आईपीएल  क्रिकेट मैच में जुआ खिलाने कबूल किया। आरोपी ओम प्रकाश मंगतानी के कब्जे से 2 नग एंड्राईड मोबाईल सटटा पटटी और नगदी बरामद किया है। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
मॉडिफाइड सालेंसर बुलेट प्रेमी को पकड़ा गया
सिविल लाइन थानेदार परिवेष तिवारी ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत के बाद मॉडिफाइट साइलेंसर वाले बुलेट और बुलेट सवारों को पकड़ा गया। करीब आधा दर्जन से अधिक बुलेट सवालों को पहली और अंतिम बार नसीहत दिया गया है। सभी बुलेट को थाने में जमा कर मेकनिक बुलाया गया है। साथ ही मॉडिफिकेशन ठीक कराने को सख्त निर्देश दिया है। अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 138 बुलेट पर मोटरव्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है।
close