Amarnath Yatra की तारीखों का एलान

Shri Mi
1 Min Read

Amarnath Yatra।अमरनाथ यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी, जो 31 अगस्त तक कुल 62 दिन चलेगी। यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में किए जाएंगे, जो 17 अप्रैल से शुरू होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ की वार्षिक यात्रा का इंतजाम श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड करता है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला ने बताया कि 500 यात्रियों के लिए हर दिन दोनों मार्गों के लिए उपलब्ध रहेगी।

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रशासन सुचारू और परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। भक्ताओं को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं दी जाएंगी। तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले टेलीकॉम सेवाओं को चालू कर दिया गया है।

यात्रा दोनों मार्गों अनंतनगा जिले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले में बालटाल से शुरू होगी। सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close