पेट्रोल पम्प में पिस्टल दिखाकर लूट पाट का आरोपी गिरफ्तार..दोनों से थाने में पूछताछ..बदमाशों से नगद बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- तिफरा स्थित गुम्बर पेट्रोल पम्प में 14 दिसम्बर की रात्रि करीब 11 बजेपिस्टर दिखाकर लूटपाट करने वाले दोनों आरोपियो को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों से फिलहाल पूछताछ प्रक्रिया चल रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                सिरगिट्टी थानेदार यूएन शांत साहू ने बताया कि 14 की रात्रि 11 बजे मोटरसायकल पर सवार होकर दो व्यक्ति 200 रूपए का पेट्रोल भरवाने पहुंचे। बिल बनने के बाद दोनो मोटरसायकल सवार और पेट्रोल पम्प कर्मचारियों में बातचीत होने लगी। इसी बीच मोटरसायकल के पीछे बैठा व्यक्ति पिस्टल निकालकर पेट्रोल पम्प कर्मचारी सूरजभान केवट के ऊपर तान दिया। इसके बाद गल्ला से 4000 हजार लूटकर दोनों ने भागने की कोशिश की।

                   इसी बीच सूरजभान ने चिल्ला कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। मौका पाकर मोटरसायकल सवार फरार होने में कामयाब रहा। पिस्टल वाले व्यक्ति को पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने पकड़कर सिरगिट्टी प्रेट्रोलिंग पार्टी के हवाले कर दिया। 

                     पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को अपना नाम नरेश कुमार पाण्डेय और पता ठिकाना महाराणा प्रताप नगर तिफरा होना बताया। आरोपी के पास से पुलिस ने पिस्टल को भी बरामद किया। पुलिस के अनुसार पिस्टर नकली थी। आरोपी ने जानकारी दी कि वह लोग पेट्रोल पम्प में लूटपाट की नीयत से ही आए थे। 

                  आरोपी ने फरार साथी का नाम सोनू यादव ऊर्फ ईश्वर बताया। पूछताछ के बाद फरार आरोपी की तलाशी शुरू हुई। संभावित पता ठिकाना हाफा , सकरी और लाखासार में पुलिस ने दबिश दी। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने महाराणा प्रताप नगर तिफरा स्थित फरार आरोपी को उसके ससुराल ने धर दबोचा। फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है कि आरोपियों ने इसके पहले कहां कहां घटना को अंजाम दिया है।

TAGGED:
close