CG NEWS :काव्य वाटिका में अरुणा साहू का सम्मान

CG NEWS :रायगढ़ । काव्य सागर मन में समेट कर जीवन के पैंसठवें अध्याय पर जीवंतता का चिन्हांकन करने वाले भक्ति भाव से ओतप्रोत माता के भजन संकलित कर “नारायणी नमोस्तुते” प्रकाशित कर अपने साहित्य जगत मे प्रवेश करते हुए कई किताबों के प्रकाशन और सम्मान पा चुकी रायगढ़ की वरिष्ठ साहित्यकारा अरुणा साहू का काव्य वाटिका की दीर्घ आयामी भाव से सम्मान किया गया l
“काव्य वाटिका” की ओर से बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस के पावन क्षण पर उनका शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह,और सम्मान पत्र देकर संस्थापक सदस्यों और उपस्थित साहित्य वृंदों ने सम्मान किया l चूंकि गणतंत्र दिवस और सूर्यकांत निराला जी के जन्मदिवस का संयोग इसे विशेष बनाता है अतएव साहित्यकारों में विशेष उत्साह और जोश बना रहा । जिसमें देश भक्ति रचनाओं की प्रस्तुति के साथ मॉं वाणी को समर्पित रचनाओं का सभी साहित्यकारों ने सुमनोभाव से वाचन किया l
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जानकी कालेज की हिन्दी की व्याख्याता सुजाता दाश उपस्थित रहीं ।वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में बटमूल कालेज से डा. विक्रांत गुप्ता ने कार्यक्रम की शोभा बढाई l अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार श्याम नारायण श्रीवास्तव ने अपने व्याख्यान में साहित्य सृजन की बारीकियाँ बताते हुए अवधी शब्दांश संजोए रचना का काव्य पाठ किया l
इस साहित्यिक सोच के संस्थापक सदस्य आशा मेहर किरण,सुधा देवांगन ,अरविंद सोनी सार्थक, गुलशन खम्हारी,अजय पटनायक एवं मनोज श्रीवास्तव जी के काव्य हाजिरी में आनंद जी के संचालन में संपन्न काव्य गोष्ठी में श्याम नारायण श्रीवास्तव, आनंद सिंघनपुरी, लोकेश गुप्ता,पूर्णिमा चौधरी, लीशा पटेल, कृष्णा पटेल, ऋषिकेश प्रधान,डॉ.डी.पी. साहू, अरुणा साहू,धनेश्वरी धरा, अनुराधा शर्मा, सरोज साव, डॉ. विक्रांत गुप्ता, साधना मिश्रा एवं तमनार से सुखदेव सिंह राठिया ने अपने भाव रखे अंत में अजय पटनायक जी के आभार व्यक्त करने के पश्चात इस गोष्ठी को विराम दिया गया ।