विधानसभा उपचुनाव: 149 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम एक्टिव,अब तक 11 करोड़ से अधिक की शराब,वाहन, नगदी जब्त

Chief Editor
1 Min Read

भोपाल।विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की घोषणा के साथ ही प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन व्‍यय निगरानी के लिये गठित 149 फ्लाइंग स्‍क्‍वाड टीम, 173 स्‍टेटिक सर्विलास टीम, एवं 80 वीडियो सर्विलांस टीम क्रियाशील हैं। इसके साथ ही निर्वाचन व्‍यय निगरानी के अन्‍य दल जिसमें 47 वीडियो व्‍यूविंग टीम, 39 लेखा दल एवं 30 सहायक व्‍यय प्रेक्षक क्रियाशील हैं।संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित बुंदस ने बताया कि अभी तक 11 करोड़ रूपये से अधिक की शराब, नशीले पदार्थ, वाहन एवं नगदी जप्‍ती की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 2 लाख 84 हजार 687 लीटर शराब जिसका अनुमानित मूल्‍य 1 करोड 89 लाख रूपये है तथा पुलिस द्वारा 61 हजार 517.6 लीटर शराब जिसका अनुमानित मूल्‍य 2 करोड़ 38 लाख रूपये है जप्‍त की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस प्रकार अभी तक कुल 3 लाख 46 हजार 204.6 लीटर शराब जप्‍त की गई है। पुलिस एवं नारकोटिक्‍स विभाग द्वारा 1 करोड़ रूपये से अधिक मूल्‍य की 806.476 कि.ग्रा ड्रग्‍स जप्‍त की गई। वाहन एवं अन्‍य सामग्री भी जप्‍त की गई है, जिसका अनुमानित मूल्‍य 3.74 करोड़ रूपये है। साथ ही 1.94 करोड़ रूपये की नगदी जप्‍त की गई।

close