आत्मानन्द स्कूल झाड़ू पोछा मामला…कलेक्टर का आदेश…2 सदस्यीय टीम करेगी जांच..2 प्राचार्यों के झगड़े में पिस रहे स्कूल के बच्चे

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर–मंथन सभागार में समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला शिक्षा विभाग को जमकर फटकारा है। आत्मानन्द स्कूल मुक्तिधाम में छात्र छात्राओं से झाडू और पोछा लगाने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कि झाडू पोछा वायरल वीडियो की जांच करेंगे। साथ ही दिव्यांग और डायलिसिस मरीज मामले की शिकायत को दूर भी करेंगे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

समय सीमा बैठक में कलेक्टर की फटकार के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने आत्मानंद स्कूल मुक्तिधाम की वायरल वीडियों सामने आने के बाद जांच का आदेश दिया है। वीडियो में छात्र छात्राएं क्लास में झाडू पोछा करते दिखाई दे रहे हैं। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। समय सीमा बैठक के बाद जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है।

मामले में टीआर साहू ने बताया कि झाडू पोछा लगाने वाला वीडियो हमने भी देखा है। मामले में प्राचार्या से बातचीत भी हुई है। दो वरिष्ठ प्राचार्यों की एक टीम का गठन किया है। टीम को निर्देश दिया गया है कि दो दिनों के भीतर जंच रिपोर्ट पेश करें। रिपोर्ट आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा जाएगा।

शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने बताया कि आत्मानन्द स्कूल मुक्तिधाम में दिव्यांग महिला हेडमास्टर की भी एक शिकायत मिली है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया है। हम जल्द ही शासन की गाइड लाइन के अनुसार दिव्यांग महिला की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था करेंगे। उन्हें अब सीढ़ी चढ़ने के जरूरत नहीं होगी। व्यवस्था के अनुसार भूतल पर ही उन्हें क्लास लेने को कहा जाएगा

जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दिया कि मुक्तिधाम आत्मानन्द स्कूल में राजेन्द्र शर्मा जीव विज्ञान के व्याख्यता है। उन्होने भी वेतन नहीं मिलने की शिकायत की है। पिछले आठ साल से डायलिसिस पर हैं। उनका वेतन अलग अलग स्कूलों से मिलता है। हम जल्द ही आत्मानन्द स्कूल से ही वेतन की व्यवस्था करेंगे। इसके अलावा उनकी अन्य शिकायतों को भी दूर किया जाएगा।

प्राचार्या पर तानाशाही का आरोप

आत्मानन्द स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि वर्तमान प्राचार्य से स्टाफ में गहरा आक्रोश है। बात बात पर नौकरी के नाम पर धमकी देती हैं। कभी नल चोरी का आरोप लगाती है। तो कभी तुगलकी फरमान जारी कर शिक्षकों प्रताड़ित करती है। चाहे मामला डायलिसिस मरीज को परेशान करने वाला हो या फिर दिव्यांग को प्रताड़ित करने वाला।

दो प्राचार्यों के बीच अधिकार का झगड़ा

बताते चलें कि आत्मानन्द मुक्तिधाम में शिक्षक दो खेमें में बंटा है। मतलब यह कि संस्था में दो प्राचार्य हैं। दोनो के बीच अधिकारों को लेकर आए दिन बहस होती है। इसका प्रभाव ना केवल स्टाफ बल्कि बच्चों पर भी पड़ रहा है। मजेदार बात हैं कि इसकी जानकारी जिला शिक्षा विभाग को भी है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दोनो प्राचार्यों को शांत कराया गया है। चार महीने बाद वर्तमान प्राचार्य रिटायर्ड होंगी। इसके बाद दूसरे प्रचार्य को कार्यभार दिया जाएगा

close