पुलिस कप्तान ने लौटाया 15 लाख का सामान..बताया..अलग अलग राज्यों से जब्त हुए 500 मोबाइल…सभी के चेहरों पर लौटी मुस्कान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— जिला पुलिस ने पुलिस कप्तान की अगुवाई में विशेष अभियान आपकी एक आस, आपकी अमानत आपके पास चलाते हुए चोरी गए 15 लाख की मोबाइल को मालिकों के हवाले किया है। बरामद मोबाइल की संख्या करीब 80 से अधिक है। पुलिस  कप्तान ने बताया कि साल  2023 में अब तक 500 से अधिक गुम मोबाईल बरामद कर मालिकों के हवाले लौटाया गया है।

बिलासपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर मंगलवार को 80 से अधिक कीमती गुम मोबाइल को बरामद कर एक कार्यक्रम के दौरान मोबाइल मालिकों को लौटाया है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान के दौरान छत्तीसगढ समेत झारखण्ड, उडीसा और महराष्ट्र से कुल 80 गुम मोबाईल बरामद किया। बरामद मोबाइल की कीमत करीब 15 लाख रूपयों से अधिक है।

 कार्यक्रम के दौरान मोबाइल दुबारा हाथ में आने पर लोगों के चेहरे काफी खिले हुए नजर आए। पुलिस कप्तान के हाथों मोबाइल हासिल होने के बाद सभी ने पुलिस प्रशासन के प्रति धन्यवाद जाहिर किया। गुम मोबाइल मिलने के बाद खुशी का कारण भी बताया। किसी ने खुशी का कारण महंगी मोबाइल का होना तो किसी ने मोबाइल में रखे फोटोग्राफ समेत भावानात्मक लगाव का होना बताया। सभी ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि एक ना एक दिन पुलिस के प्रयास से गुम मोबाइल जरूर मिलेगी। बिलासपुर पुलिस के प्रति आभार भी जाहिर किया।

   कार्यक्रम के दौरान सायबर एक्सपर्ट उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी ने वर्तमान समय में प्रचलित सायबर ठगी के नये प्रारूप के बारे में बताया। तिवारी ने बताया कि आरोपी वीडियो काॅलिंग, वाॅट्सएप की डी.पी. बदलकर, बिटकाॅईन, टुरिजम प्लाॅन के नाम पर ठगी को अंजाम देते हैं। कबी कस्टमर केयर तो ऑनलाईन लोन एप समेत अन्य तरीको से झांसा देकर ठगी करते हैं। इस दौरान साइबर एक्सपर्ट ने उपस्थित लोगों को ठगी से बचने के उपाय भी बताया।

close