सम्मान कार्यक्रम में बोले अवनीश शरण…करेंगे काम…होगा सम्मान..इस दौरान… कही से नहीं मिली किसी अधिकारी की शिकायत

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—चुनाव में बेहतर और पारदर्शिता के साथ बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों का कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। मंथन सभागार में आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को संबोधित किया। कलेक्टर ने कहा कि ईमानदार प्रयास और कड़ी मेहनत का सभी जगह सम्मान होता है। और सच भी है काम करने वालों का हमेशा ही सम्मान होता है।

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने विधानसभा चुनाव में बेहतरीन काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया है। उन्होंने निकट भविष्य में होने वाले चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा। मंथन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में निगम आयुक्त कुणाल दुदावत और जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में कलेक्टर ने दुहराया कि चुनाव के दौरान सभी ने अपनी भूमिका को कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ निर्वहन किया है। सभी ने निर्वाचन प्रक्रिया में पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है। खुशी और सभी को गर्व करने की बात है कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी विभाग या किसी कर्मचारी की कोई शिकायत नहीं आयी। किसी भी तरह के अनुशासनात्मक कार्यवाही की स्थिति नहीं बनी…निश्चित रूप से बेहद प्रशंसनीय है। सभी ने टीम भावना के साथ आपसी समन्वय से कर्तव्यों को निभाया है। जिले में शांतिपूर्ण सफल निर्वाचन के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।

कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि प्रशस्ति पत्र प्रतीकात्मक सम्मान है। निर्वाचन में संलग्न सभी कर्मचारी अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं। जिन्होंने निर्वाचन जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य में अपनी महती भूमिका निभाई और आयोग के दिशा-निर्देश के अनुकूल जिले में निर्वाचन संपन्न कराया। कार्यक्रम में रिटर्निंग अधिकारियों और जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। कमोबेश सभी ने कहा कि कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से मिले निर्देश का हमने सिर्फ पालन किया है। कार्यों की लगातार समीक्षा और वरिष्ठ अधिकारियों की सहजता ने निर्वाचन कार्यों में बेहतर काम के लिए प्रेरित किया।

close